राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भवानीशंकर बागोरा का निधन
Paliwalwani
पिपरड़ा :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी पीपरडा (सोरडाई) के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भवानीशंकर पिता ब्रह्मलीन सोहनलाल जी बागोरा (बा साहब) का कल दिनांक 1 सितंबर 2023 शुक्रवार को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 2 सितंबर 2023 शनिवार को प्रात : 9.00 बजे निज निवास पीपरडा तहसील नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से पीपरड़ा मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री उमाशंकर बागोरा, हरिशंकर बागोरा के बडे़ भाई साहब एवं मोतीलाल बागोरा, अर्जुन लाल बागोरा के छोटे भाई तथा राकेश पालीवाल के पूजनीय पिताजी और दीपक बागोरा, नारायण बागोरा के दादाजी थे. पालीवाल वाणी को उक्त जानकारी श्री कैलाश दवे एवं श्री नरेंद्र बागोरा, राजकुमार पालीवाल ने दी.