राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती भागु बाई पालीवाल का निधन, अंतिम यात्रा कल
paliwalwaniबिनोल : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी समाजजनों के लिए अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमति भागु बाई पति मदन जी पालीवाल का आज दिनांक 13 फरवरी 2024 को ग्राम. बिनोल जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 14 फरवरी 2024 को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास ग्राम. बिनोल से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री जगदीश पालीवाल की भाभीजी ण्वं रामचंद्र पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, रोशन लाल पालीवाल, प्रकाश चंद्र पालीवाल की काकीसा तथा विनोद पालीवाल, विकास पालीवाल की पूज्यनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री पंकज दवे ने पालीवाल वाणी को दी.