राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के प्रख्यात समाजसेवी श्री मोतीलाल पुरोहित का निधन
देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशी![शोक संदेश : पालीवाल समाज के प्रख्यात समाजसेवी श्री मोतीलाल पुरोहित का निधन शोक संदेश : पालीवाल समाज के प्रख्यात समाजसेवी श्री मोतीलाल पुरोहित का निधन](https://cdn.megaportal.in/uploads/0322/1_1646101777-condolence-message-eminent-social.jpg)
खमनोर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी खमनोर के प्रख्यात समाजसेवी श्री मोतीलाल जी पुरोहित का कल दिनांक 28 फरवरी 2022 को दुखद निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 1 मार्च 2022 को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास खमनोर ब्रह्मपुरी जिला राजसमंद से मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री शिवलाल पुरोहित, भगवतीलाल पुरोहित, बाबुलाल पुरोहित, घनश्याम पुरोहित के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी श्री देवकिशन पालीवाल एवं श्री नानालाल जोशी (नाथद्वारा) ने पालीवाल वाणी को दी.