राजसमन्द

चारभुजा अपडेट : श्री लक्ष्मणलाल प्रजापत की अध्यक्षता में प्रजापत समाज वौराट चौखला की कार्यकारिणी का गठन

paliwalwani.com
चारभुजा अपडेट : श्री लक्ष्मणलाल प्रजापत की अध्यक्षता में प्रजापत समाज वौराट चौखला की कार्यकारिणी का गठन
चारभुजा अपडेट : श्री लक्ष्मणलाल प्रजापत की अध्यक्षता में प्रजापत समाज वौराट चौखला की कार्यकारिणी का गठन

राजसमंद। (प्रकाश प्रजापत...) दिनांक 25 मार्च 2021 को चारभुजा में वोराट चौखला प्रजापत समाज की अध्यक्ष चुनाव के पश्चात प्रथम बैठक का समाज भवन चारभुजा जिला राजसमंद, राजस्थान में आयोजन हुआ। जिसमें वोराट चौखला क्षेत्र के समाज जनों ने भाग लिया। प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष श्री लक्ष्मणलाल प्रजापत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में निम्नानुसार कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें : सर्वश्री उपाध्यक्ष-चंपालाल गिटोरिया, देवीलाल अंटालिया, कोषाध्यक्ष-मांगीलाल रिछेड, महामंत्री-कालूराम दोपदडा, महासचिव-वेणीराम चारभुजा सचिव-चंपालाल गूगली, सूचना एवं प्रसारण मंत्री गेहरीलाल मजेरा, संगठन मंत्री-धनराज धानीन, भेरूलाल दिवेर, धनराज दोवडा, सुरेशचंद्र बामन टुकड़ा, मीठालाल बामन टुकड़ा, शिक्षामंत्री-शंकरलाल सियाणा, पर्यावरण मंत्री-नानालाल बानिया टुकड़ा, खेलमंत्री-बाबूलाल दोपदडा, संचालन मंत्री-मदनलाल दोपदडा, सांस्कृतिक मंत्री-लक्ष्मणलाल बागुन्दडा, भावेश अंटालिया, समाज सुधार मंत्री-धर्मचंद ढेलाणा, मीडिया प्रवक्ता)-प्रकाश बामन टुकड़ा, सह मीडिया प्रभारी-किशनलाल आत्मा एवं सदस्य : दिनेशचंद्र कालागुमान, शेषुलाल कालागुमान, पारुलाल तासोल, मदनलाल आगरिया, मीठालाल लाबोडी, प्यारेलाल खटामला, बाबूलाल आरवाड़ा, सोहनलाल पड़ासली, रतनलाल जनावद, प्रभुलाल सियाणा, मुकेश सियाणा, सोहनलाल अमरतिया, नारायणलाल बामन टुकड़ा, हरलाल गिटोरिया, खमाणलाल मजेरा, गोपीलाल सेवन्त्री, चंपालाल घाटडा आदि।

प्रजापत समाज वौराट चौखला

प्रजापत समाज वौराट चौखला प्रजापत समाज वौराट चौखला प्रजापत समाज वौराट चौखला

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News