राजसमन्द
बामन टूंकड़ा अपडेट : प्राचीन श्री देवनारायण मंदिर पर कल टुक बाऊजी का रात्रि जागरण होगा
प्रेमनारायण जोशी-गोपाल दवेबामन टुकड़ा । प्राचीन श्री देवनारायण मंदिर बामन टुकड़ा पर होने वाले टुक बाऊजी का प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कल मई सताम दिनांक 17 फरवरी 202ं1 बुधवार को वार्षिक रात्रि जागरण का कार्यक्रम होगा। वही दिनांक 18 फरवरी 2021 को ध्वाजारोहण का कार्यक्रम सुबह संपन्न होने जा रहा है। सभी भक्तों से अनुरोध है कि अपने-अपने आराध्य प्रभु की सेवा कोरोना संक्रमित के बचाव के साथ एवं सामाजिक दुरियां का पालन करते हुए प्रभु की आराधना हेतु सेवा जरूर करें। उक्त सुचना सभी भक्तां के लिए हैं, भक्त अपनी सुविधानुसार आप पूजा-अर्चना करें। सभी भोपाजी प्रभु से आराधना और प्रार्थना के साथ पूजा-अर्चना करेगें।
● निवेदक : श्री देवनारायण मंदिर बामन टुकड़ा-टुक बाऊजी जिला राजसमंद, राजस्थान
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-प्रेमनारायण जोशी-गोपाल दवे...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406