राजसमन्द
धरती नमकीन सूरत द्वारा 24 को पाटिया महादेव पर विशाल भजन संध्या आयोजित
प्रकाश प्रजापति, सुरेश बागोराबामन टूकडा (राज.)। राजसमंद स्थित द्वारकाधीश के आस-पास श्रीजी ओर श्री चारभुजा के बीच पुण्य धरा पावन नगरी बामन टूकडा पर महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन धरती के नमकीन सूरत द्वारा आयोजित पाटिया महादेव के दरबार में एक शाम पाटिया महादेव के नाम पर विशाल भजन संध्या 24 फरवरी 2017 शुक्रवार रात्रि 8 बजे से आयोजित होगी।
शिवलिंग पर महा रुद्राभिषेक की विशेष आराधना पूजा होगी
राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोकप्रिय मेवाड़ के भजन गायक श्री जगदीश वैष्णव एंड पार्टी मुंगाणा सुप्रसिद्ध भजन गायिका खुशबू कुंभट जोधपुर लोकप्रिय भजन गायक किशोर लक्खा चित्तौड़गढ़ एवं अन्य कलाकारों द्वारा झांकियों द्वारा न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा के बैनर तले भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी आयोजक पालीवाल समाज के जाने माने प्रसिद्व समाजसेवी श्री शंकरलाल दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि महाशिवरात्रि को सुबह से ही शिवलिंग पर महा रुद्राभिषेक भगवान शिव की विशेष आराधना पूजा होगी।
महाशिवरात्रि पर्व पर शोभायात्रा निकलेगी
महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है वही दोपहर 3 बजे से शोभायात्रा निकलेगी। बैंडबाजा हाथी घोड़ा ऊंट डोल ढोल-नगाड़ों के साथ अन्य कर्तव्यों के साथ गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए गुजरेगी ओर मंगरी भेरुनाथ होते हुए भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचेगी व वडेर भोपा भागल लक्ष्मी चैराया ईडन गार्डन होते हुए पवित्र स्थान पाटिया महादेव पहुंचेगी। इस महाशिवरात्रि आयोजन को लेकर के बालाजी मित्र मंडल नवयुवक मंडल नव युवा शक्ति व समस्त ग्रामवासी इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं इस महाशिवरात्रि विशाल भजन संध्या को ले करके आसपास के सभी ग्रामीण क्षैत्र के लोगों में काफी खासा उत्साह है। जिसको लेकर पार्टियां महादेव के दरबार में पूर्ण रुप से तैयारियां चल रही है।ं 24 फरवरी रात 8 बजे से श्री जगदीश वैष्णव मूंगाणा खुशबू कुंभट (जोधपुर) किशोर लक्खा (चितौड़गढ) न्यू राजस्थानी म्यूूूजिकल ग्रुप (भीलवाड़ा),़ मंच कलाकार कुमार नील (बोम्बे), रिधम-मनीष कुमार, झांकी-मनोज, रिया एण्ड ग्रुप (दिल्ली), सुदरलाल, ममता एवं साथी कलाकार अपनी स्वर लहरियां बिखरेंगे ओर कला का प्रदर्शन भी करेगे। इस कार्यक्रक के निवेदक सर्वश्री चतुर्भूज दवे, शंकरलाल दवे, भगवान दवे, सतीश दवे, सुरेश दवे एपं माण्डावत परिवार तथा लेहरीलाल दवे, जगदीश दवे, भैरूलाल दवे, सुरेश बागोरा, भरत दवे, अमृतलाल दवे, पंकज दवे, जमनालाल दवे, चेतन दवे, प्रकाश प्रजापती आदि ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की। है।
www.paliwalwani.com
धरती नमकीन सूरत द्वारा 24 को पाटिया महादेव पर विशाल भजन संध्या आयोजित
पालीवाल वाणी ब्यूरो से प्रकाश प्रजापति, सुरेश बागोरा