राजसमन्द

तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली और मधुकर रक्तपेढ़ी के संयुक्त तत्वाधान में 50 यूनिट हुआ रक्तदान

Paliwalwani
तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली और मधुकर रक्तपेढ़ी के संयुक्त तत्वाधान में 50 यूनिट हुआ रक्तदान
तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली और मधुकर रक्तपेढ़ी के संयुक्त तत्वाधान में 50 यूनिट हुआ रक्तदान

राजसमंद. (पप्पू लाल कीर...) तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली के तत्वावधान में 50 फिट रोड स्थित प्रज्ञा विहार के प्रांगण में तेरापंथ धर्म संघ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु की तेरस तिथि एवं नवरात्रा अनुष्ठान स्थापना के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को प्रात : 8ःसे दोपहर 1 बजे तक मधुकर रक्तपेढ़ी राजसमंद के सहयोग से आयोजित किया गया. तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें आचार्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य शतावधानी मुनि श्री संजय कुमार जी स्वामी एवं प्रकाश मुनि एवं सिद्ध मुनि के मंगल आशीर्वाद से ये रक्त दान शिविर संभव हो पाया. संयोजक शैलेश चोरडिया ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि डॉक्टर मीना जी के नेतृत्व में आरके हॉस्पिटल की टीम ने बड़ी कुशलता से काम किया. गण्यमान्य जनों की विशेष उपस्थित रही. तेरापंथी सभा अध्यक्ष प्रकाश सोनी, डॉ विमल कावाडिया, डॉक्टर सुखलाल जैन, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, विश्व हिंदू परिषद के प्रदीप खत्री, मधुकर रक्तपेढ़ी से देशबंधु हिंगड़, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष धनेंद्र मेहता, मंत्री दिव्यांश कच्छारा, संयोजक शैलेश चोरड़िया, नितिन सोनी, विकास बाबेल, तेरापंथ युवक परिषद कोपरखैरने पूर्व अध्यक्ष सुनील महता, मेवाड़ कांफ्रेंस कोषाध्यक्ष, देवेंद्र कच्छारा, बीजेएस के., दीपक चोरड़िया, भारत विकास परिषद के कमलेश कच्छारा, केलवा से ललित बापना, भाजपा कार्यकर्ता सुनील जोशी, पूर्व पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ललित साहू, गिर्राज जी, जगदीश कुमावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन कुमावत, आप उदयपुर संभाग यूथ अध्यक्ष पप्पू लाल कीर आदि कई गणमान्य महानुभाव इस अवसर पर उपस्थित रहे. युवक परिषद की प्रेरणा से मोही निवासी नंदलाल कीर ने भी पहली बार रक्तदान किया. कांकरोली महिला मंडल और कन्या मंडल एवं किशोर मंडल की मातृशक्तियां की विशेष रूप से मौजूद रही. किशोर मंडल प्रभारी अर्पित बापना और संयोजक अखिल बापना भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे. रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक शैलेश चौड़िया एवं नितिन सोनी ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली अध्यक्ष श्री धनेंद्र मेहता, मंत्री दिव्यांश कच्छारा एवं कोषाध्यक्ष रितेश टुकलिया के निर्देशन में यह शिविर आयोजित हुआ. इसमें लगभग 50 यूनिट रक्त बोतल का लक्ष्य प्राप्त किया गया.

तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली और मधुकर रक्तपेढ़ी के संयुक्त तत्वाधान में 50 यूनिट हुआ रक्तदान

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News