राजसमन्द
महाविद्यालय व्याख्याता डॉ रचना तेलंग पर राजनीति करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा
Nilesh Paliwalराजसमंद। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद में 1 अगस्त 2016 को व्याख्याता डॉ रचना तेलंग ने विद्यार्थियो को कक्षा में बुलाया व बिठाया उसके बाद निर्वतमान अध्यक्ष श्री राजेंद्र गौरवा को वहाॅ पर बुलाया व स्वयं वहाॅ पर मौजूद नहीं रहकर उस क्लास को छोड़ कर चले गए। उसके बाद श्री राजेंद्र गौरवा ने राजनीति जड़ते हुए एकपक्षीय भाषण दिया जो कदापि उचित नहीं माना जा सकता है। इस तरह एक व्याख्याता का किसी पार्टी के निर्वतमान अध्यक्ष को समर्थन करना बिलकुल भी शोभा नहीं हैं। बाद में बाहर निकल कर निर्वतमान अध्यक्ष श्री गौरव ने इन व्याख्याता के सामने छात्र से गली गलौच की व जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के निर्वतमान उपाध्यक्ष श्री भरत पालीवाल के नेतृत्व में छात्रों ने व्याख्यता डाॅ रचना तेलंग को उच्चस्तर से शिकायत की पर उनके विरूद्व कोई उचित कार्यवाही नहीं होने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रओं ने कलेक्टर महोदया को भी ज्ञापन देकर डाॅ रचना तेलग, निर्वतमान अध्यक्ष श्री राजेंद्र गौरवा पर ठोस कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर सर्वश्री छात्र नेता चेतन जोशी, खुशवंत सिंह, नीलेश पालीवाल, आकाश पालीवाल, राहुल प्रजापत, रविन्द्र सिंह, भरत पालीवाल, गोविन्द पालीवाल, मनोज प्रतापसिंह, मुकूल पालीवाल आदि महाविद्यालय के कई छात्र मौजूद थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से निलेश पालीवाल-कांकरोली