राजसमन्द
सोफिया पब्लिक स्कूल इण्डोग्लोबल इनोवेटिव लिडरशीप अवार्ड से सम्मानित
suresh bhat![सोफिया पब्लिक स्कूल इण्डोग्लोबल इनोवेटिव लिडरशीप अवार्ड से सम्मानित सोफिया पब्लिक स्कूल इण्डोग्लोबल इनोवेटिव लिडरशीप अवार्ड से सम्मानित](https://cdn.megaportal.in/uploads/old/20180425122306-1650.webp)
राजसमंद। पुना महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्था इण्डोग्लोबल चेम्बर ऑफ कॉमर्स इण्डस्ट्रीज एण्ड एग्रीकल्चर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोफिया पब्लिक स्कूल को बेस्ट इनोवेटिव स्कूल के खिताब से पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख ज्योत्सना दाधीच एवं संस्था प्रबंधक सलीम खां को अध्यक्ष डॉ. शैख आफताब अनवर द्वारा पुरूस्कार भेंट कर सम्मानित करते हुए स्कूल द्वारा अपने छात्रों को प्रेक्टिकल लर्निंग मेथड़ को अनुकरणीय बताया।
फोटो राजसमंद। पुना महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट इनोवेटिव स्कूल के खिताब से सोफिया पब्लिक स्कूल के संस्था प्रमुख एवं प्रबंधक पुरुस्कृत करते अध्यक्ष डॉ. शैख आफताब अनवर।
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट ✍️
*आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-*
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
*पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...*