राजसमन्द
समाजसेवी श्री खेमराज पुरोहित का निधन-अंतिम यात्रा आज
देवनारायण पालीवालमोरवड़ (राज.)। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी मोरवड़ जिला राजसमंद (राज.) के समाजसेवी श्री खेमराज पिता भुरालाल जी पुरोहित का दुःखद श्रीजी शरण हो गया। आपकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 13 अप्रैल 2018 शुक्रवार को सुबह 9 बजे निवास स्थान मोरवड़ से मोरवड़ जिला राजसमंद (राज.) मुक्तिधाम पर अंतिम दाह संस्कार होगा।
श्री पुरोहित जी को दी श्रद्वाजंलि
श्री खेमराज पुरोहित को सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, मिराज सीएमडी मदन पालीवाल, प्रबंधक प्रकाश पालीवाल, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, राजसमंद चेयरमेन सुरेश पालीवाल, पूर्व चेयरमेन आशा पालीवाल, पालीवाल समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्वोही), पालीवाल समाज 24 श्रेणी खमनोर मांगीलाल पालीवाल, पालीवाल समाज अध्यक्ष हरगोविंद पालीवाल, आमेट पार्षद राजेश पालीवाल, नाथद्वारा पार्षद नरेश पालीवाल, भाजपा नेता हेमंत पालीवाल, शरद बागोरा सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवनारायण पालीवाल
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...