राजसमन्द
नंदवाना समाज के अध्यक्ष पद पर श्री दिनेश नंदवाना निर्विरोध निर्वाचित
suresh bhat![नंदवाना समाज के अध्यक्ष पद पर श्री दिनेश नंदवाना निर्विरोध निर्वाचित नंदवाना समाज के अध्यक्ष पद पर श्री दिनेश नंदवाना निर्विरोध निर्वाचित](https://cdn.megaportal.in/uploads/old/20180310124617-1556.webp)
राजसमंद। नंदवाना समाज राजसमंद की वार्षिक बैठक में श्री दिनेश नंदवाना को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। इससे पहले समाज के सभी बुजर्गो का सम्मान किया गया। पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर ब्रह्मशक्ति मेवाड़ा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में समाज के युवाओं-महिलाओं व पुरूषों द्वारा रक्तदान किया गया। उनका समाज द्वारा सम्मान किया गया। शिक्षण के क्षेत्र में जिन विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन रहा उन्हें भी समाज की ओर से सम्मानित किया गया। इससे पहले समाज के कोषाध्यक्ष मुरलीधर नंदवाना ने विगत वर्ष 20017-18 आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा नये अध्यक्ष को इकलाई एवं उपरना ओढाकर स्वागत किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में नंदवाना ने समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर समाज की उत्तरोत्तर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होने का विश्वास दिलाया। सामाजिक बुराइयों, युवा पीढी को नशा मुक्त करावे, समाज के चैमुखी विकास होने की आशा व्यक्त की गई। बैठक में रेवाशंकर पटवरी, गोविंदलाल, नंदकिशोर, बालकृष्ण, गणेशलाल, जयप्रकाश, गोवर्द्धन, भवारी शंकर आदि उपस्थित रहे। संयोजन जयप्रकाश ने किया। पालीवाल वाणी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
फोटो- श्री दिनेश नंदवाना
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...