राजसमन्द
पालीवाल समाज 44 श्रेणी की खेल कुद प्रतियोगिता को लेकर बैठक संपन्न
suresh paliwal
बामन टुकडा़। राजसमंद स्थित केलवा में होने वाली समाज की खेलकुद प्रतियोगिता को लेकर गांव बामन टुकडा़ में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की खेल प्रतियोगिता ओर सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर कमेटीयों का गठन किया। खेल प्रतियोगिता में कबडडी ,वाॅलीबाॅल ,रस्साकस्सी, 14 वर्षीय बालक वर्ग गोला फैंक सहित विभिन्न प्रतियोगिता 29 से 31 दिस. तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जिले स्तर पर पालीवाल समाज 44 श्रेणी की टीमे भाग लेगी। 29 को शुभारंभ समारोह, 30 को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। 31 को समापन समारोह होगा। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की खेल प्रतियोगिता ओर सम्मान समारोह के आयोजन के लिए ग्रामीणांे द्वारा व्यापाक तैयारी को लेकर बैठक की गई। जिसमें युवाओ को लेकर कमेटियां बनाई गई। बैठक में सर्वश्री लेहरीलाल दवे, भेरुलाल दवे, अमृतलाल दवे, जगदीश दवे, भगवानलाल दवे, पत्रकार सुरेश दवे, मोहनलाल बागोरा, किशनलाल बागोरा सहित कई समाज बंधु पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश दवे
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...