राजसमन्द
देवगढ़ को नई उंचाईयों पर ले जाने का संकल्प - श्री महेश पालीवाल
राजसमंद खबरराजसमंद। देवगढ़ क्षेत्र के जिला स्तर पर स्वाधिनता दिवस समारोह में पिछले 11 वर्षों से ससत! शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, डिजिटल अभियान संचालित करने वाले केरियर व सामाजिक प्रेरक श्री महेश पालीवाल, देवगढ़ चिकित्सा संस्थान के प्रबंधन में श्री विरेन्द्र सिह, शिक्षा में नवाचार में श्री महेश स्वर्णकार, कालेसरिया एएनएम साक्षी चैधरी एवं विजयपुरा केजीबीवी प्रधानाध्यापिका शिक्षा भारती को उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, सांसद श्री हरिओम सिंह राठौड, जिला कलेक्टर श्री पी.सी. बेरवाल द्वारा सम्मानित होने वाली पाँच प्रतिभाओं का देवगढ़ क्षेत्रवासियों द्वारा अभिनंदन समारोह केरियर ज्ञान केंद्र पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राज्य स्तर पर सम्मानित उत्कृष्ट विद्यालय तीतरी (भीम) के अध्यापक श्री लक्खा सिंह चैहान, राज्य स्तर पर सम्मानित भामाशाह प्रेरक व्याख्याता श्री गोविंददास वैष्णव का भी अभिनन्दन किया गया। शक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, डिजिटल अभियान संचालित करने वाले केरियर व सामाजिक प्रेरक श्री महेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि शिक्षा ओर डिजिटल अभियान के अंतर्गत कई बच्चों को निःशुल्क प्ररिक्षण देकर रोजगार के क्षेत्र में आगे बढाया इस अभियान में सभी सहयोगियों का आत्मीय योगदान मिला। में सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हुं कि मेरे कार्य में हमेशा मेरे कदमताल बनकर मुझे प्रोत्साहित करते रहे।
राजसमंद खबर ब्यूरो
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...