राजसमन्द
श्री गिरीश पालीवाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मनोनित
देवनारायण पालीवाल- कमलेश पालीवालराजसमंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश स्तरीय कार्य समिति बैठक उदयपुर के महाप्रज्ञ भवन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनंद पालीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजस्थान के चित्तौड़ प्रांत, जयपुर प्रांत एवं जोधपुर प्रांत के दायित्व वान कार्यकर्ता और संगठन मंत्रियों ने भाग लिया। विभिन्न योजनाओं पर परिचर्चा के साथ संगठन के नवीन दायित्वों की घोषणा हुई। जिसमें राजसमंद में जिला संयोजक पद पर किशोरनगर मंडा निवासी श्री गिरीश पालीवाल को मनोनित किया। उदयपुर विभाग सह प्रमुख राजसमंद से श्री शंकर माली, विभाग सह संयोजक श्री ललित खिंची को मनोनित किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला प्रमुख पद पर श्री गणेश कुमावत, सह जिला प्रमुख श्री कैलाश कीर, सह जिला संयोजक श्री विक्रमसिंह चुंडावत, श्री कन्हैयालाल कुमावत को मनोनित किया।
श्री गिरीश पालीवाल सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक श्री गिरीश पालीवाल, श्री शंकर माली, श्री ललित खिंची, श्री गणेश कुमावत, श्री कैलाश कीर, श्री विक्रमसिंह चुंडावत, श्री कन्हैयालाल कुमावत सहित संगठन के पदाधिकारियों को विभिन्न संगठनों की ओर से बधाई का सिलसिला शुरू हो गया। सर्वश्री गौभक्त देवकिशन पालीवाल, पालीवाल वाणी संवाददाता देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, सुरेश भाट, धीरज पुरोहित, गणेश पालीवाल, सिद्वार्थ पालीवाल, भाजपा नेता नाथद्वारा से हेमंत पालीवाल, राकेश पालीवाल, शरद बागोर, शिवशंकर पुरोहित, पार्षद नरेश पालीवाल, श्रीजी क्लब अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, नारायण जोशी (दादा), टीकम जोशी, राजू जोशी, पंड़ित महेश जोशी, भावेश दवे, इंदौर से सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, सुरज जोशी, रोहित पालीवाल, कैलाश पालीवाल, संतोष जोशी, भोलाशंभु बागोरा, कमल ब्होरा, अखिलेश जोशी, किशन व्यास मंदसौर, जयराम पालीवाल, राकेश जोशी, संतोष पालीवाल, धर्मेन्द्र दवे, आमेट से किशन पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, नंदलाल पालीवाल, मुंबई से नंदकिशोर पालीवाल, बाबुलाल बागोरा, चंदु पालीवाल, रोशन पालीवाल, प्रकाश प्रजापति सहित पालीवाल वाणी समूह की ओर से हार्दिक बधाई दी।
पालीवाल वाणी-देवनारायण पालीवाल- कमलेश पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...