राजसमन्द
खमनोर नगर की कार्यकारिणी का गठन
Suresh Bhat/Ayush Paliwal
माली विहिप अध्यक्ष, पालीवाल बजरंग दल संयोजक
राजसमंद। विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के खमनोर नगर की कार्यकारिणी का गठन किया। खमनोर प्रखण्ड प्रभारी शांतिलाल पालीवाल ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद् अध्यक्ष भावेश माली, उपाध्यक्ष दीपक दवे, मंत्री धीरज श्रीमाली को नियुक्त किया गया। वहीं बजरंग दल संयोजक हर्षित पालीवाल, सह संयोजक जुगनू पुरोहित, सदस्य गोपाल लौहार, गगन पुरोहित, नितिन पंवार, माधूसिंह, पवन लौहार को दायित्व प्रदान किया गया। कार्यकर्ताओ को संगठन को मजबूत बनाने के लिये तेज गति से काम करने का आह्वान किया।