राजसमंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें स्थापना दिवस पर राआउमावि पीपली अहीरान में जिला कार्यकारिणी सदस्य सीताराम अहीर के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। कार्यकर्ताओं ने पौधों की सुरक्षा की जिमेदारी का सभी ने संकल्प लिया व नीम, पीपल, गुलमोर, नींबू, अनार संतरा आदि पौधे लगाए गए। इससे पूर्व कस्बे में जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर गोपाल सालवी, कुंवारिया नगर मंत्री प्रकाश सालवी, लक्ष्मण सालवी, पवन वैष्णव, कन्हैयालाल वैष्णव, प्रकाश अहीर, संजय सालवी, नारायण अहीर, विनोद प्रजापत, विजय खटीक, तेजसिंह चुण्डावत, हुकमसिंह, दीपक सिंह, शंकर सिंह, भेरूलाल पूर्बिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो, राजसमंद। पिपली अहिरान विद्यालय में पौधरोपण करते अभाविप कार्यकर्ता।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
[email protected]
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...