राजसमन्द
श्री लक्ष्मीनारायण बागोरा का श्रीजी शरण
suresh bhatदेवथड़ी। राजसमंद स्थित देवथड़ी के श्री मनोज बागोरा, श्री अनोज बागोरा के पूज्जनीय पिताजी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी के समाजसेवी श्री लक्ष्मीनारायण जी बागोरा (ग्राम.देवथड़ी) का दिनांक 15 जून 2017 श्रीजी शरण हो जाने पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र समुह की ओर से आत्मीय श्रद्वाजंलि।
श्री बागोरा को आत्मीय श्रद्वाजंलि
श्री लक्ष्मीनारायण जी बागोरा को पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, श्री मामादेव जिर्णोद्ववार समिति-नानालाल जोशी, हीरालाल जोशी, सत्यनारायण जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज मंदसौर के महाअध्यक्ष राधाकृष्ण जोशी, अध्यक्ष पुरूषोत्तम पुरोहित, उपाध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव किशन व्यास, कोषाध्यक्ष तुलसीराम पालीवाल, प्रचार-प्रसार मंत्री देवकिशन व्यास, ऑडीटर श्यामसुंदर बागोरा एवं कार्यकारिणी सदस्य भानुप्रकाश जोशी, अजय पुरोहित, दिनेश जोशी, विष्णु बागोरा, पालीवाल ब्राह्मण युवा मंडल-कैलाश पालीवाल, श्री रामचंद्र अमर रहे मित्र मंड़ल, सामूहिक संस्कार सेवा समिति, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर, मेनारिया ब्राह्मण समाज ग्रुप, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, श्री पालीवाल समाज बजरंग मंडल 44 श्रेणी, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, संस्था दवे ग्रुप, श्री चारभुजानाथ भक्त मंड़ल, श्री चारभुजा सेवा मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, मालवा मेवाड रेल यात्री संघ, श्री चारभुजा मित्र मंड़ल, मेनारिया महिला मंड़ल, पालीवाल समाज रामायण मंड़ल, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री रामायण शिव भक्त मंड़ल, बालक बागोरा मित्र मंडल, भैरूनाथ मानस मंडल, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा, संस्था मेवाड़ मंड़ल, मेवाड़ मड़ल, संस्था शिखर, सहित अनेक संगठनों ने आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित की।सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रभु श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना की है।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...