राजस्थान
श्री रामदेव बाबा की मुर्ति को चांदी के आवरण से 5 फरवरी को सुभोभित होगे
sanjay paliwal
लीलो घोड़ो नवलखो मोत्याँ जड़ी लगाम...।
रूणिचा के सरकार को झुक...झुक करूं प्रणाम...।।
वर्घा। सभी भक्तों से अनंत कोटि ब्रम्हाण्ड नायक द्वारकाधीश अवतारी श्री रामदेव बाबा की असीम कृपा पात्र से माघ महोत्सव के मंगल अवसर पर श्री रामदेव बाबा की मुर्ति को चांदी के आवरण से सुभोभित कर महाअभिषेक एवं पुजा अर्चना का आयोजन माघसुदी एकादशी दिनांक 5 फरवरी 2020 को संपन्न होने जा रहा है। सभी परम भक्तों से सादर अनुरोध है कि इस पुनित अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित है। उक्त जानकारी पुजा अभिषेक श्री विनोद कुमार प्रेमराज पालीवाल, श्री ब्रिजलाल प्रभुदयाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में महाअभिषेक एवं पुजा अर्चना सुबह 9 बजे से, श्रृंगार दर्शन दोपहर 1 बजे से, आरती दोपहर 1.30 बजे से, आरती एवं जम्मा जागरण भजन संध्या शाम 6 बजे से भजन संध्या में भजन सम्राट आशाजी वैष्णव अहमदाबाद की मधुर वाणी से वार्तावरण सुंगधित होगा। श्री बाबा रामदेव जी की आरती शाम 5.45 पर मंदिर प्रांगण में होगी। जम्मा जागरण शाम 6 बजे से रूणिचा धाम देऊरवाड़ा, आर्वी जिला वर्धा रखा गया है। भोजन प्रसादी रात्रि 9 बजे से होगी। श्री रामदेव बाबा उत्सव समिति, रामदेव बाबा भजन मंड़ल, रामदेव बाबा भक्त मंडल का काफी सहयोग मिल रहा है। संस्थापक सदस्य सर्वश्री प्रेमराज पालीवाल, किशनलाल पालीवाल, रामचंद्र हरजाल, ताराचंद्र पालीवाल, किशनलाल पालीवाल (आर्वी), ब्रिजलाल पालीवाल, हरिश पालीवाल, व्यवस्थापन समिति अमित पालीवाल, आनंद पालीवाल, अशोक पालीवाल, देवस्थान के परम पुजारी पंड़ित राजेश पांडे, पंडित मनीष जोशी संपर्क सूत्र में वसंत पालीवाल 9823058807, घनश्याम पालीवाल 7507936555, महेश पालीवाल 8806126901, पंकज पालीवाल 8806064111 पर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री वसंतकुमार पालीवाल, प्रमुख यजमान विधायक किर्तीकुमार भांगडिया, वसंत सावल नागपुर, योगेश पालीवाल यवतमाल, निरज जोशी आर्वी विशेष सहयोगी जयनारायण चांडक, वंदना पालीवाल, गोपाल चांडक, राजू शर्मा, सचिन पालीवाल, उमेश जी, श्याम अग्रवाल, सचिन कट्टा एवं श्री रामदेवबाबा देवस्थान कार्यकारिणी समिति ट्रस्ट आर्वी अध्यक्ष वसंत कुमार पालीवाल, उपाध्यक्ष घनश्याम पालीवाल, सचिव विनोद कुमार पालीवाल, ब्रिजलाल पालीवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य मेहश पालीवाल, अमित पालीवाल, पंकज पालीवाल, आनंद पालीवाल, अशोक पालीवाल आदि शामिल होगे।
कार्यक्रम स्थल :- श्री रामदेव बाबा देवस्थान-गणपति वार्ड, आर्वी, जिला वर्घा
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sanjay paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...