राजस्थान

Rajasthan : पत्नी जुआ खेलती है, प्रेमी से संबंध बनाती है, मुझे 28 बार जेल भिजवा दिया, पति की दुखभरी आपबीती

Pushplata
Rajasthan : पत्नी जुआ खेलती है, प्रेमी से संबंध बनाती है, मुझे 28 बार जेल भिजवा दिया, पति की दुखभरी आपबीती
Rajasthan : पत्नी जुआ खेलती है, प्रेमी से संबंध बनाती है, मुझे 28 बार जेल भिजवा दिया, पति की दुखभरी आपबीती

जेल जाना किसी को भी पसंद नहीं होता है। लेकिन कई बार जाने अनजाने में आप ऐसे काम कर देते हैं जिसकी वजह से आपको जेल की हवा खानी पड़ती है। आमतौर पर यदि कोई व्यक्ति पेशेवर अपराधी न हो तो वह जीवन में एक या दो बार ही जेल जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं जो 28 बार जेल जा चुका है। हैरत की बात ये है कि हर बार उसकी पत्नी ने ही उसे जेल भेजा है।

पत्नी ने 28 बार भेजा पति को जेल

दरअसल ये अनोखा मामला राजस्थान के धौलपुर जिले का है। यहां धौलपुर नगर थाना में एक शख्स अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे बहुत सताती है। उसका उत्पीड़न करती है। पत्नी के अपने बॉयफ्रेंड से संबंध है। वह जब भी उसे बॉयफ्रेंड से मिलने या बात करने से रोकता है तो वह थाने जाकर उसे झूठे केस में जेल भिजवा देती है। वह ऐसा अब तक 28 बार कर चुकी है।

पति ने ये भी कहा कि मेरी पत्नी मेरी मां और बच्चों की बेरहमी से पिटाई करती है। उसे जुए खेलने की भी आदत है। वह मेरी मेहनत के कमाए पैसे जुए में उड़ा देती है। उसने महिलाओं के कुछ समूहों से 4-5 लाख का कर्ज भी लिया था। वह पैसे भी मैंने जैसे तैसे चुकाए। पीड़ित पति ने जब अपनी ये दुखभरी व्यथा सुनाई तो पुलिस भी दंग रह गई।

धौलपुर नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र शर्मा ने ने बताया कि पुलिस अभी सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पति की कही बातें सच है या नहीं। उधर यह पूरा मामले इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी ने बेरहम और धोखेबाज पति से पीड़ित पत्नी को तो कई बार देखा है। लेकिन ऐसा उल्टा मामला बहुत कम ही देखने को मिलता है।

ये पति भी पहुंचा था पत्नी की शिकायत लेकर

इसके पहले 2018 में भी ऐसा ही एक मामला पालमपुर में सामने आया था। यहां खड़ौठ बल्ला निवासी रामदास पुत्र दुनिया राम पालमपुर के एस.डी.एम. के पास पत्नी की शकायत लेकर पहुंचा था। उसने बीवी पर आरोप लगाया कि वह उसकी एक बार नहीं सुनती है। सारे काम अपनी मनमर्जी से करती है। इसलिए मरने के बाद उसकी सारी संपत्ति की वारिस सरकार होगी। वह अपनी पत्नी को सारी संपत्ति से 26 मई, 2015 को बेदखल कर चूक है। पति ने राजस्व रिकॉर्ड में पत्नी को बेदखल करने के सारे कागजात भी एस.डी.एम. को सौंपे थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News