राजस्थान

विश्व श्रमिक दिवस पर 100 से अधिक मजदूरों को रवाना किया मध्यप्रदेश

Sunil paliwal-Anil bagora
विश्व श्रमिक दिवस पर 100 से अधिक मजदूरों को रवाना किया मध्यप्रदेश
विश्व श्रमिक दिवस पर 100 से अधिक मजदूरों को रवाना किया मध्यप्रदेश

गंगापुर सेवा समिति ने जाने वालों को जलपान कराकर किया विदा

विधायक रामकेश मीना ने बाहर से आए अपने मजदूरों को लगाया गले

आने वालों मजदूरों कीभोजन कराकर की अगवानी

गंगापुर सिटी। (सीताराम गर्ग की कलम से...✍️)  लॉकडाउन के कारण विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के श्रमिक जो कई दिनों से अन्य जिलों में फंसे हुए थे। उनको राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार 1 मई को गंगापुर सिटी लाया गया। जिनकी अगुवाई विधायक रामकेश मीना एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में की गई। जिनमें महिलायें एवं बच्चे भी शामिल थे जो कि कल सुबह ही गंगापुर सिटी आये थे। विधायक रामकेश मीना ने उन सभी श्रमिकों को प्रातः 6.00 बजे चाय, बिस्कुल, पानी की बोतल, मास्क एवं सेनेटाइर का वितरण किया। इसके पश्चात उन सभी श्रमिक-मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था गंगापुर सेवा समिति द्वारा की गई। विधायक ने अन्य जिलों से आये सभी श्रमिक-मजदूरों को सोषल डिस्टेंसिंग की पालना करने, मास्क लगाने, साबुन व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिये। इसके पश्चात लॉकडाउन के कारण काफी दिनों से गंगापुर सिटी में फंसे हुए अन्य प्रदेशां के श्रमिकों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के आदेशानुसार सरकार के निर्देश पर मध्यप्रदेश के सौ से अधिक श्रमिकों को बस द्वारा विधायक रामकेश मीना ने मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया। क्षेत्र में किये गए सर्वे के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर इन श्रमिकों को अपने प्रदे,ा भेजा जा गया। सुबह 8 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से बस सभी को लेकर रवाना हुई। जिसमें विधायक रामकेश मीना द्वारा सभी श्रमिकों के लिए भोजन के पैकेट, पानी की बोतल, सेनेटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था की गई। मध्यप्रदेश भेजे गये श्रमिकों में मध्यप्रदेश के भिण्ड, दतिया, मुरैना, ग्वालियर, राजगढ़, पन्ना, दमोह, जबलपुर, रीवा, भोपाल, इंदौर एवं दिल्ली, गुड़गांव सहित अन्य राज्यों के थे। इन सभी श्रमिकों की चिकित्सकीय जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई। विधायक ने सभी श्रमिकों को समझाते हुए कहा कि वह सब घर जाकर सावधानी बरतें अपने घरों ही रहें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, मास्क लगायें, साबुन से धोते रहें एवं भीड़भाड़ में जाने से बचें। इस अवसर पर एडीएम नवरतन कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, उपाधीक्षक किशोरीलाल, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, कोतवाली थानाधिकारी दिग्विजयसिंह, पीब्ल्यू डी एक्सईएन रामहरि मीना, जलदाय विभाग सहायक अभियंता दुर्गालाल सैनी, राज. उ.मा. वि. प्राचार्य देवीलाल मीना, ब्लॉक अध्यक्ष देहात मुकेश शर्मा, मदन पचौरी, विजय ठाकुरिया, मदन मण्डी सहित गंगापुर सेवा समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।

 विश्व श्रमिक दिवस पर 100 से अधिक मजदूरों को रवाना किया मध्यप्रदेश

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal, Anil Bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News