राजस्थान
शोक समाचार : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपाल व्यास का आकस्मिक निधन
नीलेश व्यासखाँखला : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी खाँखला के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपाल जी व्यास का आज दिनांक 13 अक्टूबर 2021 बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 13 अक्टूबर 2021 बुधवार को दोपहर 1 : 00 बजे निज निवास खाँखला से मोक्ष धाम जाएगी.
आप सर्वश्री मोहनलाल के अनुज एवं नारायणलाल व्यास, प्रकाश व्यास के काकाजी तथा गेहरीलाल व्यास के पूजनीय पिताजी और पंकज व्यास, नरेश व्यास के दादाजी थे. उक्त जानकारी युवा समाजसेवक श्री नीलेश व्यास (खाँखला) ने पालीवाल वाणी को दी.