अन्य ख़बरे

संदेशखाली मामले में महिला का यूटर्न लेना चौंकाने वाला : वापस लिया TMC नेता पर रेप का केस

paliwalwani
संदेशखाली मामले में महिला का यूटर्न लेना चौंकाने वाला : वापस लिया TMC नेता पर रेप का केस
संदेशखाली मामले में महिला का यूटर्न लेना चौंकाने वाला : वापस लिया TMC नेता पर रेप का केस

पश्चिम बंगाल.

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की तीन महिलाओं में से एक ने टीएमसी नेता के खिलाफ रेप का केस वापस ले लिया है. इस मामले ने बंगाल की राजनीति में उबाल ला दिया था. उत्तर 24 परगना जिलेके शाहजहां शेख पर आरोप था कि उसने कई मामलों का यौन उत्पीड़न किया है और उनकी जमीनों पर भी कब्जा किया है. इस मामले पर भाजपा ने टीएमसी को जमकर घेरा था. 

यही नहीं लोकसभा चुनाव मेंभी यह मुद्दा बना हुआ है. ऐसे में एक महिला का यूटर्न लेना चौंकाने वाला है. महिला ने कहा कि मेरा यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने कहा कि मुझे भाजपा के लोगों ने सादे कागज पर साइन कराए थे और पुलिस को शिकायत कर दी थी.

यही नहीं शिकायत वापस लेने वाली महिला ने संदेशखाली पुलिस थाने में एक केस भी दर्ज कराया है. इस एफआईआर में उसने आरोप लगाया है कि उसे धमकियां मिल रही हैं और सामाजिक बहिष्कार की स्थिति है, क्योंकि वह अपनी शिकायत वापस ले रही है. महिला ने आरोप लगाया कि भाजपा महिला मोर्चा की एक स्थानीय नेता और अन्य कुछ सदस्य उसके घर आए थे. इन लोगों ने उससे एक जगह साइन कराए थे और उसके बाद ही फर्जी शिकायत थाने में दी गई. 

महिला ने अखबार से बातचीत में कहा उन लोगों ने मेरे साइन लिए और कहा कि आपको पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा. इसके बाद वह मुझे पुलिस थाने ले गए और यौन उत्पीड़न का केस दर्जकराया. महिला ने शिकायत को गलत बताते हुए केस वापस ले लिया. उसने कहा मेरे साथ टीएमसी के दफ्तर में कोई यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था. मुझे पार्टी के दफ्तर में देर रात जाने के लिए भी बाध्य नहीं किया गया. 

वहीं इस मामले नेअब टीएमसी को भाजपा पर हमले का मौका दे दिया है. राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शशि पंजा ने कहा कि जो महिलाएं शिकायत वापस ले रही हैं, उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी भाजपा वाले दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को भाजपा नेही बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया था और अब शिकायत वापस लेने पर महिलाओं को धमकी दी जा रही है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News