अन्य ख़बरे
Valentine's day Special Offer : अब हवा में कीजिए भरपूर प्यार, 45 मिनट वाले प्लान के एयरलाइन का लगेगा सिर्फ इतना चार्ज, जानिए
Paliwalwaniअक्सर हर प्रेमी युगल का यह सपना होता है कि जब वो अपना प्राइवेट मूवमेंट एन्जॉय कर रहें हो। तो न तो किसी का हस्तक्षेप हो और इस दौरान अलग ही तरीके का रोमांस हर बार बना रहें। जी हाँ अगर ऐसे में आपकी ख्वाहिश है कि जब आप अपने पार्टनर के साथ प्राइवेट मूवमेंट एन्जॉय कर रहें हो, उस वक्त कुछ नया हो तो आपके लिए यह खबर है। मालूम हो कि आजतक आपने घर और न जाने कहाँ कहाँ रहते हुए अपने इश्क और प्यार का इजहार जरूर किया होगा, लेकिन अब आप हवा में रहते हुए अपने प्यार को पा सकते हैं और उसे जाहिर कर सकते हैं।
आइए ऐसे में जानते हैं यह पूरी खबर। वैसे भी अब वेलेंटाइन डे आने वाला है। ऐसे में हर तरफ प्यार की बहार देखने को मिलने वाली है और ऐसे में आप अगर हवा में इश्क करने का सपना देखते हैं। तो अब आपका सपना पूरा होने जा रहा है। मालूम हो कि कैसीनो के लिए मशहूर अमेरिका के लॉस वेगास शहर में एक एयरलाइन कंपनी कपल को हवा में प्यार करने और रोमांस करने की सुविधा दे रही है।
इतना ही नहीं हवा में आपके प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा और करीब 45 मिनट के इस अनोखे प्लान को लेने के लिए आपको बस 995 डॉलर यानी 74,274 रुपये चुकाने होंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि यह विमान लॉस वेगास से उड़ान भरता है और विमान के अंदर जिस जगह पर कपल रहते हैं। उसे पर्दे से कवर कर दिया जाता है। इसके अलावा पायलट ऐसे हेडफोन पहनता है जिससे विमान के अंदर आ रही आवाजें उसे सुनाई नहीं दें और तो और इसके अलावा पायलट के लिए यह नियम भी बनाया गया है कि वह हमेशा कॉकपिट में ही रहेगा।
ऐसे में अगर आप भी एक अनोखे ढंग से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो यह हवाई सफर आपके लिए काफी बेहतर और आनंद वाला साबित हो सकता है। वैसे इस अनोखे प्लान को बनाने वाली कंपनी है लव क्लाउड। जोकि अमेरिका में स्थित है और इस विषय पर कंपनी का कहना है कि, ” हवा में रोमांस करने का मौका देकर वह लोगों की शादी बचाने का प्रयास कर रही है।
वह भी तब जब समाज में तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। यही नहीं अगर आप 1195 डॉलर और दे देते हैं तो हवा में ही आपकी शादी भी हो जाएगी। इसके अलावा अगर 100 डॉलर और दिया जाता है तो एक रोमांटिक खाना भी दिया जाएगा और आपको इन सभी सुविधाओं के लिए मात्र 1595 डॉलर चुकाने होंगे।”
वहीं बता दें कि लव क्लाउड के संस्थापक और पेशे से पायलट एंडी जॉनसन (40) कहते हैं कि, ” उनके माइल हाई क्लब फ्लाइट (हवा में रोमांस की सुविधा) में मेंबरशिप की भी सुविधा है जो काफी लोकप्रिय है।” उन्होंने आगे कहा कि, “आप अपने चेहरे पर एक मुस्कान के साथ आते हैं और इससे भी बड़ी मुस्कान के साथ जाते हैं। वहीं आखिर में बता दें कि इस प्लेन में सारी प्राइवेसी के अलावा अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाता है और विमान के अंदर शराब नहीं परोसी जाती, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है।