अन्य ख़बरे
Realme-Redmi, Samsung : इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जानिए फीचर्स
Paliwalwaniअमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी (4/64जीबी वेरियंट) एम12 11,499 रुपए है जो फिलहाल 11,499 रुपए, 18,499 रुपए की एमआरपी वाला रेडमी नोट 10 एस (6/64जीबी) 14,999 रुपए, 10,999 रुपए का टेक्नो स्पार्क 7टी (4/64 जीबी) 8,599 रुपए, 12,990 वाला ओप्पो का ए31 (6/128जीबी) 17,990 रुपए और 16,999 रुपए वाला रेडमी नोट 10 लाइट (4/64 जीबी) 12,999 रुपए का है। ये सभी स्मार्टफोन्स रिकमेंडेड सेक्शन में आपको नजर आ सकते हैं।
इसी प्लैटफॉर्म्स पर बेस्ट सेलर्स वाले सेगमेंट की बात करें तो इसमें आपको 12,499 रुपए में रियलमी नारजो 50 ए (4/128 जीबी) मिलेगा। असल में इसकी कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, 10,999 रुपए का रेडमी 9 एक्टिव (4/64 जीबी) 9,299 रुपए, 14,499 रुपए का रेडमी 10 प्राइम (4/64 जीबी) 12,499 रुपए और 14,999 रुपए वाला सैमसंग गैलेक्सी एम 21 12,999 मिल जाएगा।
फ्लिपकार्ट की बात करें तो वहां आपको 10,999 रुपए वाला रियलमी सी21वाई 8999 रुपए, 23,999 रुपए वाला एक्स3 प्रो 18,999 रुपए और 7,999 रुपए वाला रियलमी सी11 2021 7,299 रुपए में मिल जाएगा। नए लॉन्च हुए फोन्स में रियलमी नारजो 50 आई 7,499 रुपए का मिल जाएगा। 10,999 रुपए वाला पोको सी31 8,499 रुपए में मिल जाएगा।
हॉट सेलर्स सेगमेंट में मिनी 46,999 रुपए में मिल सकता है। हालांकि, यह रकम एक्सचेंज और कार्ड डिस्काउंट आदि के बाद बनेगी। वैसे इस वक्त यह फोन 59,900 रुपए का आ रहा है। 20,999 रुपए वाला रियलमी 8एस 5जी 17,999 रुपए, 11,999 रुपए वाला पोको एम3 10,499 रुपए, 21,999 रुपए वाला मोटो जी60 18,199 रुपए, 39,900 रुपए वाला आईफोन एसई 29,999 रुपए, 16,990 रुपए वाला ओप्पो ए53एस 5जी 15,990 रुपए और 12,999 रुपए वाला रियलमी सी24वाई 10,999 रुपए का मिल जाएगा।
ई-कॉमर्स साइट पर टॉप पिक्स सेक्शन की बात करें तो इसमें पोको एम2 रीलोडेड है, जो कि सिर्फ 9,999 रुपए में मिल रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 11,999 रुपए है। 29,999 रुपए वाला सैमसंग एफ62 केवल 23,999 रुपए में आ रहा है। 10,990 रुपए वाला ओप्पो ए12 8,990 रुपए में मिल जाएगा, जबकि 12,999 रुपए में मिलने वाला इनफिनिक्स का हॉट 10एस सिर्फ 9,999 रुपए में आ रहा है।