अन्य ख़बरे

PUNJAB CONGRESS : नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली का इस्तीफा, कहा- मेरी जान को खतरा, कुछ हुआ तो अमरिंदर जिम्मेदार

Paliwalwani
PUNJAB CONGRESS : नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली का इस्तीफा, कहा- मेरी जान को खतरा, कुछ हुआ तो अमरिंदर जिम्मेदार
PUNJAB CONGRESS : नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली का इस्तीफा, कहा- मेरी जान को खतरा, कुछ हुआ तो अमरिंदर जिम्मेदार

चंडीगढ. पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने इस्तीफा दे दिया है. माली ने दावा किया कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जिम्मेदार होंगे. बता दें माली, सिद्धू के सलाहकार थे. माली के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने कहा कि माली एजेंडा सेट कर रहे थे. वेरका ने कहा- ‘मालविंदर गलत हाथों में खेल रहे थे.’ वेरका ने कहा कि PPCC सिद्धू के साथ गलत आदमी जुड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि माली का जाना पार्टी के लिए सही है.

वहीं बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि माली केस दर्ज कराने के बाद हटे. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है लेकिन मामला हमें दर्ज कराना पड़ा. सिंह ने कहा कि जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस ऐसे बयान दिलवा रही है.

पंजाब के मंत्रियों, विधायकों के समूह  की थी कार्रवाई की मांग

बीते दिनों पंजाब में मंत्रियों और विधायकों के एक समूह ने मंगलवार को कांग्रेस की प्रदेश ईकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार की ‘कथित राष्ट्र विरोधी एवं पाकिस्तान समर्थक टिप्पणी’ को लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. सलाहकार रहे मालविंदर सिंह माली अपनी हालिया विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर विपक्ष और पार्टी के निशाने पर आ गए थे.

मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, विजय इंदर सिंगला, भारत भूषण आशु, बलबीर सिंह सिद्धू और साधु सिंह धर्मसोत के साथ विधायक राज कुमार वेरका ने कहा था कि सिद्धू के नवनियुक्त सलाहकार की टिप्पणी स्पष्ट रूप से ‘भारत के हितों के खिलाफ और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नुकसानदेह’ थी.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News