अन्य ख़बरे

शहजादे ने अडानी-अंबानी को गाली देना बंद किया, क्या टैंपो भरकर माल पहुंचा : पीएम

paliwalwani
शहजादे ने अडानी-अंबानी को गाली देना बंद किया, क्या टैंपो भरकर माल पहुंचा : पीएम
शहजादे ने अडानी-अंबानी को गाली देना बंद किया, क्या टैंपो भरकर माल पहुंचा : पीएम

तेलंगाना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में जनसभा की. उन्होंने पहली बार अडानी-अंबानी को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला. पीएम मोदी का कहना था कि पहले राहुल गांधी अडानी-अंबानी को लेकर बातें करते थे. अब चुनाव घोषित होने के बाद से उन्होंने अडानी-अंबानी का नाम लेना बंद क्यों कर दिया है.

पीएम मोदी ने क्या कहा ?

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे. 5 उद्योगपति, अंबानी और अडानी, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों ? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडानी और अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला? क्या टैंपो भरकर माल पहुंचा है?

राहुल गांधी ने दिया PM मोदी के अंबानी-अडानी वाले बयान पर जवाब

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी चल रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने अंबानी-अडानी (Ambani-Adani) का नाम लेकर उन पर हमला किया था. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है,

”नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या. आमतौर पर आप बंद कमरों में अदानी और अंबानी जी की बात करते हो. आपने पहली बार पब्लिक में अंबानी, अदानी बोला. आपको ये भी मालूम है कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं. निजी अनुभव है क्या?

राहुल गांधी बोले- ”एक काम कीजिए. सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए. पूरी जानकारी करिए. जांच करवाइए. जल्दी से जल्दी करवाइए. घबराइए मत मोदी जी. मैं देश को फिर दोहराकर कह रहा हूं कि जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने इनको दिया है न.. उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के ग़रीबों को देने जा रहे हैं. इन्होंने 22 अरबपति बनाए हैं. हम करोड़ों लखपति बनाएंगे.

मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन खेड़ा ने भी PM पर निशाना साधा

PM के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- वक्त बदल रहा है. दोस्त-दोस्त ना रहा. थर्ड फेज की वोटिंग के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं. इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है. यही परिणाम के असली रुझान हैं.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- तीन चरणों के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी इतने बौखला गए हैं कि अडाणी-अंबानी के खिलाफ बोलने लगे. PM मोदी ने कहा- राहुल गांधी जी अडाणी-अंबानी का नाम नहीं लेते. सच्चाई ये है कि 3 अप्रैल से अब तक राहुल गांधी जी 103 बार अडाणी और 30 बार अंबानी का नाम ले चुके हैं.

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर राहुल की संसद की वो तस्वीर शेयर की जिसमें वो मोदी और अडाणी का फोटो दिखा रहे हैं. कांग्रेस ने लिखा- सवाल ऐसे करो कि भ्रष्टाचारी भी सफाई देने लगे. सवाल अब भी वही है- मोदी का अडाणी से रिश्ता क्या है?

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News