अन्य ख़बरे

सीएम पद से खट्टर को हटाने की तैयारी ? भाजपा नेता ने किया बड़ा दावा

Paliwalwani
सीएम पद से खट्टर को हटाने की तैयारी ? भाजपा नेता ने किया बड़ा दावा
सीएम पद से खट्टर को हटाने की तैयारी ? भाजपा नेता ने किया बड़ा दावा

हरियाणा. भारतीय जनता पार्टी ने बिना विवाद वाले राज्यों में भी सीएम बदल दिए.. ऐसे में सीएम मनोहर लाल खट्टर हटाए जाते हैं तो हैरानी नहीं होगी. इन दिनों खट्टर का जैसे को तैसा वाला बयान वायरल हो रहा है. जो उन्हें काफी मंहगा साबित होने जा रहा रहा हैं. खट्टर के बयान के बाद पार्टी आलाकमान काफी नाराज बताएं जा रहे हैं. बीजेपी तीन राज्यों में चार मुख्यमंत्री बदल चुकी है. अब चौथे नंबर पर क्या खट्टर बाउंड्री पार होने वाले हैं. ये सवाल नहीं बल्कि इशारा है वो भी किसी और की तरफ से नहीं बल्कि बीजेपी के नेता ही ये इशारे दे रहे हैं. यूपी के शामली पहुंचे बीजेपी के एमएलसी ने एक हफ्ते में खट्टर को हटाने की बात कहकर खलबली जरूर मचा दी है. दरअसल इन दिनों खट्टर का जैसे को तैसा वाला बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो किसानों से मुकाबले की बात कह रहे हैं. बीजेपी के एमएलसी से जब खट्टर के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने ये कहकर लोगों को हैरान कर दिया कि खट्टर हफ्ते दस दिन में हटा दिए जाएंगे. इसके साथ ही वीरेंद्र गुर्जर ने कहा कि कोई किसी का इलाज नही कर सकता, लोकतंत्र है ये सभी का इलाज करता है. भाजपा ने हाल ही में वीरेंद्र गुर्ज्जर को बनाया एमलसी है. 

खट्टर ने क्या कहा था...! : सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) किसान मोर्चा की एक बैठक के दौरान कथित तौर पर “जैसे को तैसा” संबंधी टिप्पणी की थी. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से 500 से 1000 लोगों का समूह बनाने और जेल जाने के लिये भी तैयार रहने को कहा था. खट्टर ने कहा था, उठा लो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो. देख लेंगे. जमानत की चिंता ना करना. दो-चार महीने जेल रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे.

यह भी पढ़े : Pitru Paksha Shradh 2021 : पितृ पक्ष, ऐसे करें तर्पण, श्राद्ध के माध्यम से चुकाया जाता है पितरों का ॠण

यह भी पढ़े : ज्योतिषाचार्य : 27 सितंबर को 5 ग्रह वक्री होने जा रहे हैं. ये ग्रह कौन कौन से जानिए...

यह भी पढ़े : कुंडली के हिसाब से ही धारण करना चाहिए धातु : आइए जानते हैं

यह भी पढ़े : DIWALI FESTIVAL 2021 : इस साल दुर्लभ संयोग में मनाया जाएगा दिवाली का त्योहार, जानिए लक्ष्मी पूजा का शुभ महूर्त

यह भी पढ़े : इन गलतियों को करने से बचे, ये आपको दरिद्र बना सकती है...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News