अन्य ख़बरे

Mahindra Bolero : 10 लाख की महिंद्रा बुलेरो यहाँ से ख़रीदे मात्र 5 लाख रुपये में, साथ ही पाए मनी बैक गारंटी और वारंटी

Paliwalwani
Mahindra Bolero : 10 लाख की महिंद्रा बुलेरो यहाँ से ख़रीदे मात्र 5 लाख रुपये में, साथ ही पाए मनी बैक गारंटी और वारंटी
Mahindra Bolero : 10 लाख की महिंद्रा बुलेरो यहाँ से ख़रीदे मात्र 5 लाख रुपये में, साथ ही पाए मनी बैक गारंटी और वारंटी

भारत देश के कार सेक्टर में एसयूवी कार बहुत ही डिमांड में रहती है, माना की ज्यादातर लोग ज्यादा माइलेज देने वाली कारें पसंद करते है, इसी के साथ एसयूवी कार को बहुत लोग पसंद करते है, इस लिए हर एक कंपनी कार के एसयूवी मॉडल लॉन्च कर रही है। ऐसी ही एक एसयूवी जिसकी पहले से मार्केट में बहुत डिमांड है, ओर उस एसयूवी का नाम है बोलेरो जो की एक भारतीय कंपनी महिंद्रा की एसयूवी कार में से एक है।

महिंद्रा बुलेरो की कीमत 8.71 से 9.70 लाख तक है, लेकिन हम आज आपको एक ऐसी ऑफर के बारे में बताएंगे जिससे आप यह एसयूवी को सिर्फ 4.9 लाख रुपए में खरीद पाएंगे, ये ऑफर अभी CARDEKHO नाम की एक वेबसाइट पर रखी हुई है, वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबित यह एसयूवी फर्स्ट ऑनर है, जिसका मॉडल 2015 है, इसीके साथ यह कार 51,000 किमी तक चल चुकी है, और इस कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के आरटीओ ऑफिस में हुआ है।

आप यह कार खरीदेंगे तो आपको कंपनी की और से सात दिनों की मनी बैक गारंटी और छ: महीनो की कार की वारंटी भी दी जा रही है। इस के साथ कंपनी आरसी ट्रान्सफर का खर्च भी उठाएगी, आपको कंपनी यह कार खरीदने के लिए लोन भी देगी।

महिंद्रा बोलेरों में 1493 सीसी का इंजन दिया गया है, इसीके साथ इस एसयूवी में कंपनी ने 5 स्पीड गेरबॉक्स भी दिए है, बोलरो एक पावरफुल और दमदार एसयूवी है। इस कार में आपको फ्यूल वॉर्निग लाइट, एयरबेग और पावर स्टेयरिंग जेसे कही सारे अच्छे अच्छे फीचर्स दिए गए है। कंपनी का दावा है की बोलेरो एसयूवी 16.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News