अन्य ख़बरे

LPG Gas Cylinder : अब बर्गर-पिज्जा जैसा पाएं रसोई गैस सिलिंडर सिर्फ 2 घंटे में, इस शहर में फ़ास्ट डिलेवरी सेवा शुरू

Paliwalwani
LPG Gas Cylinder : अब बर्गर-पिज्जा जैसा पाएं रसोई गैस सिलिंडर सिर्फ 2 घंटे में, इस शहर में फ़ास्ट डिलेवरी सेवा शुरू
LPG Gas Cylinder : अब बर्गर-पिज्जा जैसा पाएं रसोई गैस सिलिंडर सिर्फ 2 घंटे में, इस शहर में फ़ास्ट डिलेवरी सेवा शुरू

Indane ने बताया है कि कंपनी के LPG Gas Cylinder के उपभोक्ता IVRS, Indian Oil की वेबसाइट या Indian Oil One App के जरिए गैस की बुकिंग पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Indane के LPG ग्राहकों को नए सिलेंडर के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनी ने दो घंटे में गैस डिलीवरी की सेवा शुरू कर दी है। इससे कंपनी के उन LPG उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा, जिन्हें गैस सिलेंडर की बुकिंग के बाद काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढ़िए- INSURANCE POLICY : LIC के इस प्लान में करिये इन्वेस्ट, हर महीने मिलेंगे 12000 रुपये तक

इंडेन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि यह अपनी तरह की पहली सर्विस है। हालांकि कंपनी फिलहाल किसी शहर के चुनिंदा वितरकों के उपभोक्ताओं को यह सुविधा मुहैया करा रही है, लेकिन आने वाले समय में इसके विस्तार से करीब 30 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं को फायदा होगा।

डिलीवरी इस समय में उपलब्ध होगी

Indane ने इसका नाम ‘तत्काल सेवा’ रखा है। कंपनी ने कहा है कि इस सेवा के तहत इंडेन के एलपीजी उपभोक्ता को दो घंटे के भीतर LPG Refill की सुनिश्चित डिलीवरी मिल जाएगी। कंपनी ने कहा है कि यह सुविधा अब हैदराबाद के चुनिंदा वितरकों के उपभोक्ताओं को मिलेगी.

यह भी पढ़े:- यहाँ कीजिये अपना पैसा इन्वेस्ट एक हज़ार के मिलेंगे लाखो रुपये..

जल्दी डिलीवरी के लिए देना होगा ये शुल्क

इंडेन ने ट्वीट में कहा है कि कंपनी के LPG Consumers मामूली प्रीमियम देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि यह मामूली फीस कितनी होगी, यह कंपनी ने ठीक से नहीं बताया है।

इस तरह आप सिलेंडर बुक कर पाएंगे

Indane ने बताया है कि कंपनी के LPG Gas Cylinder के उपभोक्ता आईवीआरएस, इंडियन ऑयल की वेबसाइट या इंडियन ऑयल वन ऐप के जरिए गैस की बुकिंग पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News