अन्य ख़बरे

Low Electricity Bill : बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम!, बस बदल डालें घर के 2 गैजेट्स

Paliwalwani
Low Electricity Bill : बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम!, बस बदल डालें घर के 2 गैजेट्स
Low Electricity Bill : बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम!, बस बदल डालें घर के 2 गैजेट्स

आम आदमी के खर्च के बजट में एक बड़ा हिस्सा बिजली बिल का होता है| वर्तमान समय में सारे उपकरण बिजली से चलने वाले हो गए है| ऐसे में बिजली का बिल ज्यादा आना स्वाभाविक है| लेकिन आप अभी भी कुछ ऐसे तरीके है जिनकी मदद से आपके घर का बिजली का बिल काफी कम कर सकते है| अगर आप इन सभी तरीको का इस्तेमाल करते है तो आपके घर का बिजली का बिल आधा भी हो सकता है|

आपको आना बिजली का बिल कम करने के लिए आपके घर के कुछ उपकरणों के बारेमे जान लेना होगा| जो उपकरण ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते है, उनको पहचान कर उनमे बदलाव लाने की जरुरत है| अगर आप हमने बताये तरीको का इस्तेमाल करते है तो काफी फायदा मिलेगा|

ऐसे करे अपने घर की बिजली का बिल कम

अगर आप अभी भी पुराने पीले रंग की रौशनी वाले बल्ब इस्तेमाल कर रहे है तो उसे जितनी जल्दी हो सके उतना जल्दी बदल डाले| वह पुराने बल्ब 100 वोट के होते है, उनकी जगह LED बल्ब का इस्तेमाल करना चाहिए| LED बल्ब 7 से 12 वोट के होते है| इससे आप समज सकते है की आपको बिजली में कितना फायदा हो सकता है| सरकार LED बल्ब की खरीदारी पर स्कीम भी दे रही है|

अगर आपके घर में नार्मल हीटर है और वह ज्यादा क्षमता वाला है तो उसे भी तुरंत बदल डाले| आपको अपने रूम की साइज का हीटर लाना चाहिए| ज्यादा क्षमता वाला हीटर बिजली की खपत भी ज्यादा करता है| अगर आप हीटर की जगह ब्लोअर का इस्तेमाल करते है तो वह काफी किफायती रहेगा|

अपने घर में अगर विंडो या स्प्लिट AC है और वह नार्मल AC है तो उसे इन्वर्टर AC से बदल डाले| नार्मल AC इन्वर्टर AC के मुकाबले काफी ज्यादा बिजली की खपत करता है| आपके घर में सबसे ज्यादा खपत गर्मियो में AC हो करता है| इन्वर्टर AC बहोत कम बिजली लेता है और बिजली की बचत करता है|

घर में पुराने ज़माने का गीजर है तो उसे भी तुरंत बदल देना किफायती रहेगा| अभी वर्तमान समय में आने वाले इलेक्ट्रिक उपकरण काफी बिजली की बचत करते है| आप जब भी कोई उपकरण लेने जाए तो 5 स्टार की रेटिंग वाला ही उपकरण घर लाये, उससे बिजली की बचत बहोत बढ़ जाती है|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News