अन्य ख़बरे

लोकसभा चुनाव:ओबीसी वर्ग को सबसे ज्यादा टिकट देगी भाजपा : एमएलसी की 13 सीटों पर चुनाव के ल‍िए तारीखों का ऐलान

paliwalwani
लोकसभा चुनाव:ओबीसी वर्ग को सबसे ज्यादा टिकट देगी भाजपा : एमएलसी की 13 सीटों पर चुनाव के ल‍िए तारीखों का ऐलान
लोकसभा चुनाव:ओबीसी वर्ग को सबसे ज्यादा टिकट देगी भाजपा : एमएलसी की 13 सीटों पर चुनाव के ल‍िए तारीखों का ऐलान

लोकसभा चुनाव से पहले विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने पांच मई को रिक्त होने वाली 13 सीटों के लिए शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। चार मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएंगे। 11 मार्च तक नामांकन भरे जाएंगे। 12 को नामांकन पत्रों की जांच व 14 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे

लोकसभा चुनाव:ओबीसी वर्ग को सबसे ज्यादा टिकट देगी भाजपा, इन चार जातियों को मिलेगी प्राथमिकता

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में पूरी तरह जुट चुकी भाजपा एक सप्ताह में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। भाजपा इस बार एतिहासिक बदलाव के साथ चुनाव में उतरने जा रही है। सीटों के आवंटन में वह विपक्ष के उन सभी हमलों का पूरा जवाब देने की कोशिश करेगी, जिनके सहारे विपक्ष उसे घेरता रहा है। पहली सूची में इस बार सबसे ज्यादा ओबीसी समुदाय को टिकट मिलने की संभावना है, तो दलित और आदिवासी समाज को प्रमुखता देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन वर्गों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रमाणित कर सकते हैं।पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा चार जातियों महिला, युवा, गरीब और पिछड़े की बात करते रहे हैं। इस बार चुनाव में इन्हीं वर्गों को सबसे ज्यादा भागीदारी देकर वे इन वर्गों को सत्ता में भागीदारी देने की रणनीति अपना सकते हैं। जानकारी के अनुसार, टिकट बंटवारे में महिलाओं को प्रमुखता दी जाएगी, लेकिन जीतने की क्षमता किसी उम्मीदवार के चयन का सबसे बड़ा आधार होगी।सबसे पहले उन सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है, जिसे पार्टी ने अपने लिए सबसे चुनौतीपूर्ण सीटें माना है। लगभग 160 सीटों की इस सूची में वे सीटें शामिल हैं, जिस पर भाजपा को या तो कभी जीत हासिल नहीं हुई, या उन पर जीत में वोटों का अंतर बहुत कम रहा है। पार्टी ने यही रणनीति पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान भी अपनाई थी।पार्टी सूत्रों के अनुसार, पार्टी 70 वर्ष से अधिक चुके सांसदों को इस बार टिकट से वंचित कर सकती है। इस कैटेगरी में आने के कारण पार्टी के कई बड़े दिग्गजों के टिकट भी कट सकते हैं। कुछ नेताओं के परिवार के सदस्य लंबे समय से भाजपा की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इन्हें टिकट देकर वरिष्ठ नेताओं को विश्राम देने की रणनीति अपनाई जा सकती है।

13 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव के तारीखों का हो सकता है ऐलान

लोकसभा चुनाव को अब महज कुछ ही महीने बचे हैं। चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आम चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी विभिन्न राज्यों का अभी दौरा कर रहे हैं और जब ये पूरा हो जाएगा, तब लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।लोकसभा चुनाव में राज्य चुनाव आयोग की क्या तैयारियां हैं, इसके लिए चुनाव आयोग के अधिकारी तमिलनाडु का दौरा कर रहा है। जबकि पिछले दिनों बिहार में भी आयोग के अधिकारियों ने जायजा लिया था। अब आने वाले समय में उत्तर प्रदेश, जम्मू- कश्मीर जैसे राज्यों का चुनाव अधिकारी दौरा करेंगे। ये दौरे 13 मार्च से पहले खत्म हो जाएंगे। ऐसे में चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

 

✒️ टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं... सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस में अंतर्कलह; क्या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे सलमान खुर्शीद?

अंत भला तो सब भला कहकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ रिश्ते सुधारते हुए गठबंधन भले ही कर लिया हो लेकिन कांग्रेस में अंदरुनी कलह शुरू हो गई। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इंतहान का सामना करना पड़ेगा? उन्होंने आगे कहा कि टूट सकता हूं झुकूगा नहीं।

 

✒️ अलीगढ़ में रात्रि विश्राम करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 24 फरवरी की रात को अलीगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगी। बुलंदशहर के बाद अलीगढ़ के तेजपुर गांव में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। यहां से यात्रा 25 फरवरी को अलीगढ़ शहर के लिए आएगी। अलीगढ़ में करीब दो घंटे राहुल गांधी की यात्रा चलेगी। पुलिस प्रशासन को मिनट टू मिनट कार्यक्रम भेजा गया है और सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने यात्रा वाले मार्गों का निरीक्षण किया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 फरवरी को अलीगढ़ के जमालपुर से शुरू होगी। यहां पर यात्रा सुबह 9 बजे आ जाएगी। जमालपुर से शमशाद मार्केट तक राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व अन्य नेता पैदल चलेंगे। इसके बाद राहुल गांधी अपने यात्रा वाहन में सवार हो जाएंगे और लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ेंगे। शमशाद मार्केट से यात्रा तस्वीर महल चौराहा, जेल फ्लाई ओवर, नुमाइश मैदान, तहसील कोल जीटी रोड, सूतमील चौराहे से खैर रोड होते हुए खैरेश्वर बाईपास पर यात्रा पहुंचेगी। यहां से यात्रा से आगे बढ़ेगी और मंगलायतन के पास यात्रा को कांग्रेसी अलीगढ़ से विदा करेंगे। मडराक होते हुए यात्रा हाथरस के लिए जाएगी.

किसान आंदोलन ने घुमाई जम्मू से आने वाली ट्रेनें, चार मार्च से चलेगी सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन

पंजाब के शंभू बार्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन का प्रभाव जम्मू की ओर से आने वाली ट्रेनों पर पड़ने लगा है। ट्रेनें घूमकर आ रही हैं। इस कारण नेताजी एक्सप्रेस अमृतसर-बरौनी आदि ट्रेनें लेट रहीं। इसके अलावा लिच्छवी एक्सप्रेस के निरस्त होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गईं हैं। किसान आंदोलन को लेकर जीआरपी व आरपीएफ सतर्क रही। किसानों का धरना-प्रदर्शन शंभू बार्डर पर चल रह है।।यह ट्रेन चार मार्च सोमवार को सूबेदारगंज स्टेशन से शाम चार बजे रवाना होगी और अलीगढ़ में रात 22:05 बजे पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद जम्मू तवीं से आगे शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन के लिए रवाना होगी।इसके अलावा यह ट्रेन मंगलवार को शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से दोपहर 12.50 बजे वापस आएगी। सहारनपुर- मेरठ होते हुए अलीगढ़ में बुधवार की सुबह 6:23 बजे अलीगढ़ जंक्शन पर रुकेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद कानपुर होते हुए सूबेदारगंज के लिए रवाना होगी।

ED ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस से फिर की पूछताछ, दिव्यांगों के कृत्रिम अंग व उपकरण बांटने में घपले का मामला

लुईस खुर्शीद द्वारा संचालित एनजीओ डा.जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट (फर्रुखाबाद) पर केंद्र सरकार की योजना के 71.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। मामले की जांच ईओडब्ल्यू भी जांच कर रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने वर्ष 2009-10 में डा. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को 17 जिलों में कैंप लगाकर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित करने के लिए 71.50 लाख रुपये सब्सिडी प्रदान की थी।

तीन दिन में मिलेगा बिजली कनेक्शन, गांवों में भी जल्दी होगा काम; नए नियमों को मंजूरी

सरकार ने बिजली के कनेक्शन लेने के नियमों को सरल कर दिया है। नए बिजली कनेक्शन अब महानगरीय क्षेत्रों में तीन दिन, नगरपालिका क्षेत्रों में सात दिन और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिन में मिलेंगे।लगाने और नए कनेक्शन लेने की माथापच्ची अब खत्म होने वाली है। सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए नए कनेक्शन लेने और छतों पर लगने वाली सोलर यूनिट के लिए नियम सरल बनाये हैं। इसके तहत नए बिजली कनेक्शन अब महानगरीय क्षेत्रों में तीन दिन, नगरपालिका क्षेत्रों में सात दिन और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिन में मिलेंगे। बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि सरकार ने इससे संबंधित बिजली (उपभोक्ता अधिकार) नियम, 2020 में संशोधन को मंजूरी दे दी है।

लोकसभा चुनाव से पहले 'मोदी की गारंटी' पूरी करने की गारंटी दे गए प्रधानमंत्री

पीएम ने करखियांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी ने सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय कर लिया है। मोदी का तीसरा कार्यकाल सबसे प्रखर कार्यकाल होने वाला है। भारत का आर्थिक, सामाजिक हर क्षेत्र बुलंदी पर होगा। भारत 11वें नंबर से ऊपर उठकर 5वें नंबर पर आया। अब तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की सबसे मजबूत शक्ति बनेगा। देश को चार लेन, छह लेन, आठ लेन की सड़कें बन रही है। वंदे भारत चल रहा है। ऐसे ही विकास कार्य आए दिन होंगे। देश का कायाकल्प होने वाला है। इस भारत को विकसित भारत का इंजन बनाऊंगा।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 15 अंक टूटा, निफ्टी 22250 के नीचे

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को सुबह से बाजार हरे और लाल निशान के बीच झूलता दिखा। आखिरकार सेंसेक्स 15.44 अंकों की गिरावट के साथ 73,142.80 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 4.75 अंक नीचे 22,212.70 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान यस बैंक और एचएफसीएल के शेयर चार-चार प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 82.94 (अस्थाई) पर बंद हुआ

अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह ने किए विचित्रा देवी मां के दर्शन, सेल्फी लेने वालों का लगा तांता

बुलंदशहर में छतारी के पंड्रावल गांव में स्थित विचित्रा देवी मां के दर्शन के लिए 23 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय भारतीय टीम के क्रिकेटर रिंकू सिंह पहुंचे। वहां उन्होंने माता के दर्शन किए। करीब 15 मिनट बाद अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए।अलीगढ़ निवासी रिंकू सिंह वर्तमान में भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं। आईपीएल 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिंकू सिंह बतौर बल्लेबाज के रूप में चर्चाओं में हैं। वर्तमान में वह देश के पसंदीदा क्रिकेटरों की सूची में भी शामिल हो गए हैं। बताया गया है कि वह छतारी में स्थित विचित्रा देवी माता के दर्शन के लिए अक्सर आते रहते हैं। अपने क्रिकेट करियर के लिए भी कई बार माता का आशीर्वाद लिया है। पिछले साल आईपीएल के बाद 28 मई को वह मंदिर में दर्शन करने आए थे। 23 फरवरी को रिंकू सिंह के पहुंचने पर मंदिर पर भीड़ उमड़ गई और सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।

दुकान से सामान लेने गए बच्चे का किशोरों ने काटा गुप्तांग, पुलिस ने दर्ज की FIR

अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके के बापूधाम कॉलोनी में दुकान से सामान लेने जा रहे एक बच्चे का किशोरों के द्वारा गुप्तांग काट दिया। बच्चा अपने घर से दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा था इस दौरान क्षेत्र के रहने वाले कुछ किशोरों ने उसे पकड़ लिया और फिर ब्लेड से उसके गुप्तांग पर प्रहार कर दिया। घटना के बाद बच्चा रोते हुए अपने घर पहुंचा और पूरा घटनाक्रम की जानकारी अपनी मां को दी। घटना की जानकारी होने पर बच्चे की मां बच्चे को क्षेत्रीय पुलिस के पास लेकर पहुंची तो पुलिस ने बच्चे का उपचार कराया और फिर मुकदमा दर्ज कराने के लिए उन्हें थाने भेज दिया है। फिलहाल इस घटना के बाद बच्चे के गुप्तांग काटने की कोई खास वजह सामने नहीं आई है।

वंडर सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार न दिया तो होगा आंदोलन - भाकियू भानु

भारतीय किसान यूनियन " भानु "  के युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय किसानों ने आज फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ उपजिलाधिकारी गभाना को ज्ञापन दिया।युवा जिला अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने बताया कि वंडर सीमेंट फैक्ट्री के निर्माण में क्षेत्रीय किसानों की जमीन ली गयी है एवं फैक्ट्री के प्रदूषण से हो रही क्षति को भी क्षेत्रीय नागरिक सहन कर रहे हैं ।लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा क्षेत्रीय किसानों के बच्चों को रोजगार नही दिया जा रहा एवं अन्य प्रदेश व अन्य जिलों के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जो अनुचित है ।इस दौरान, जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. दिग्विजय सिंह, गोविल सिंह जादौन, डॉ. बलजीत चौधरी, राजकुमार सिंह, शेखर ठाकुर, विक्की ठाकुर , अमित कुमार, नितेश कुमार जादौन, योगेन्द्र पाल सिंह सभासद, रोहित सिंह, अरुण सिंह एडवोकेट, शैलेन्द्र सिंह एडवोकेट, जुगेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश छौंकर, मुनेश कुमार, कुलदीप सिंह, आदि मौजूद रहे।

छात्रावास-शौचालयों में साफ-सफाई एवं मेडिकल रूम में दवाओं की उपलब्धता हो सुनिश्चित:आकांक्षा राना

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा शुक्रवार को अटल आवासीय विद्यालय टमकौली का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी पढाई, कलिकुलम एक्टिविटी एवं टाइम शेड्यूल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। पठन-पाठन को लेकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की बात कही। उन्होंने छात्र-छात्राओं के हॉस्टल व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।सीडीओ को निरीक्षण में जूनियर बालिका छात्रावास के शौचालय में कुछ टाइल्स गलत ढंग से लगी मिलीं, विद्यालय प्रांगण में कुछ लाइटस दिन में भी ऑन पाई गयीं, जिनका कनैक्शन ठीक नहीं मिला। बालिका छात्रावास के शौचालय में ठीक से साफ-सफाई कराने लिए फैसिलेटी मैनेजर व प्रधानाचार्य, को नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये। मैडीकल रूम के निरीक्षण में कार्यरत स्टाफ उपस्थित मिले। स्टॉक रजिस्टर चैक करने पर कुछ दवाईयां समाप्त मिलीं जिस पर प्रधानाचार्य को तत्काल आवश्यक दवाईयों की मॉग उच्चाधिकारियों से करने के निर्देश दिये।  प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण में सीडीओ ने पाया कि विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण तो ठीक ढंग से हुआ है परन्तु कुछ पौधे सूख गए हैं। उन्होंने सूखे हुए पौधों के स्थान पर नये पौधे लगाने के लिए अधिशासी अभियन्ता लोनिवि विश्व बैंक एवं इनकी नियमित देखभाल के लिए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप श्रम आयुक्त सियाराम, सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंह उपस्थित रहे।

बिना स्वीकृत अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने प्रेस विज्ञपित के माध्यम से सर्व साधारण को सूचित किया है कि उतर प्रदेश क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत अधिनियम 1961 (यथा संशोधित) की धारा 239 (1) एवं (2) के साथ पठित अधिनियम की धारा 143 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला पंचायत, अलीगढ़ द्वारा बनाये गये उपनियम सरकारी गजट 28 मई 2022 में प्रकाशन की तिथि से लागू हैं। विकास प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम, 1976 की धारा 2 (डी) में घोषित औद्योगिक विकास क्षेत्र को हटाते हुए शेष ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत यदि कोई व्यक्ति या संस्था द्वारा आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक भवन, शिक्षण संस्थान, फार्म हाउस, ग्रुप हाउसिंग, दुकानों, मार्केट धर्माथ अथवा जनहितार्थ इत्यादि का लेआउट प्लान, भवन प्लान एवं निर्मित भवनों में परिवर्तन या परिवर्धन कराया जा रहा है तो जिला पंचायत से नक्शा (मानचित्र) स्वीकृत करा लें। अन्यथा जिला पंचायत की स्वीकृत के बिना कराये जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

जिलाधिकारी ने गभाना तहसील का किया  निरीक्षण

जिलाधिकारी विशाख जी ने गभाना तहसील के निरीक्षण के दौरान पूछताछ केंद्र, मतदाता पंजीकरण केंद्र, नजारात, भूलेख कम्प्यूटर कक्ष, रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष, कार्यालय उप निबंधकपूर्ति निरीक्षक कार्यालय का भ्रमण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में रजिस्टर व्यवस्थित होने चाहिए एवं सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जाये। डीएम ने प्रभारी तहसीलदार को निर्देशित किया कि जाति, आय, मूलनिवास प्रमाण पत्र लंबित न रहें। पूछताछ केंद्र पर रोटेशन के आधार पर कर्मचारी की तैनाती अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये ताकि आंगतुकों को इधर-उधर भटकना न पड़े।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वीआरसी से 23 जनवरी 2024 के बाद मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए लंबित आवेदन पत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये। तहसील आए किसान से खतौनी के एवज में लिए जा रहे शुल्क के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पत्रावलियों का उचित रखरखाव समेत परिसर व कार्यालयों में समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि कर्मचारियों की समय से  उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने तहसील के पटलों के साथ ही सब रजिस्ट्रार एवं आपूर्ति कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

DM ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम जतनपुर चिकावटी का किया निरीक्षण

 जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा शुक्रवार को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड लोधा के ग्राम जतनपुर चिकावटी में क्रियान्वित की जा रही पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कोल रविशंकर, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण मो० इमरान, संस्था के अन्य अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने किए जा रहे कार्य को मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से समयबद्धता के साथ अन्तर्विभागीय समन्वय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों को उनके पुराने स्वरूप में लौटाने के बाद ही भुगतान एवं परियोजना हस्तांतरण की कार्यवाही की जाए.अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि योजनान्तर्गत प्रस्तावित 10.61 किलोमीटर वितरण प्रणाली में एक पम्प हाउस, बाउन्ड्रीवाल, नलकूप और 24-केवी सोलर अधिष्ठापन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही 200 किलोलीटर में 16 मीटर स्टेजिंग की क्षमता का ओवर हैड टैंक का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। हर घर जल योजना में दो ग्राम पंचायतों जतनपुर चिकावटी एवं लेखराजपुर के ग्रामवासियों के 919 के सापेक्ष 865 घरों में स्वच्छ पेयजल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। एजेंसी पीएनसी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि ओवर हैड टैंक के अवशेष कार्य 20 दिन में पूर्ण करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये गये कि लगाये गये सोलर पैनल की सुरक्षा के उचित प्रबंध किये जायें और अवशेष 54 घरों जल संयोजन को शीघ्र पूर्ण कर जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने वृहद गौ-संरक्षण केंद्र ओगर नगला राजू एवं तहसील गभाना का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा चण्डौस ब्लॉक के वृहद गौ-संरक्षण केंद्र ओगर नगला राजू का निरीक्षण किया गया। डीएम ने चिकित्सा, उपचार एवं टैगिंग के लिए आइसोलेशन वाटिका तैयार किए जाने के निर्देश देते हुए एसएफसी पूलिंग से अतिरिक्त शेड बनाए जाने के निर्देश दिये। गोबर से उत्पाद बनाए जाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को जोड़ने एवं बायोगैस प्लांट से उत्पन्न गैस का समुचित उपयोग किए जाने के भी निर्देश दिये। डीएम ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में अधिक से अधिक गौवंश वितरित कर लाभार्थियों को सुपुर्द करने के निर्देश दिये।  निरीक्षण के दौरान वृहद गौ-संरक्षण केंद्र में 732 गौवंश संरक्षित पाए गये। चारागाह की भूमि पर 105 बीघा में जई एवं 15 बीघा में नैपीयर घास उगागर गौवंश को उपलब्ध कराया जाना बताया गया। भूसा एवं दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सीवीओ डा0 दिनेश तौमर ने बताया कि गौशाला में दो नए टिनशेड निर्माण के लिए स्वीकृत हैं, जिससे गौ-संरक्षण केंद्र की क्षमता 1000 की हो जाएगी। सहभागिता योजना में गौशाला से 63 लाभार्थियों को 138 गौवंश प्रदान किए गये हैं।

स्वच्छ के सच्चे ब्रांड एंबेसडर थे गाडगे महाराज 

परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा गांव तोछीगढ़ में स्वच्छता अभियान के जनक समाज सुधारक संत गाडगे महाराज की 148वीं जयंती मनाई गई। अध्यक्ष जतन चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के सच्चे ब्रांड एंबेसडर गाडगे महाराज थे। उन्होंने आम जनता से अपने व्यक्तिगत खर्चों में कटौती करके अपनी संतान को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की अपील की थी। संत गाडगे कहते थे कि सच्चा ईश्वर दरिद्र नारायण के रूप में तुम्हारे सामने खड़ा है उसकी सेवा करो। उन्होंने गरीबों की शिक्षा हेतु सैकड़ों स्कूल खुलवाए थे व राहगीरों के लिए तमाम धर्मशालाएं बनवाई थीं। इस अवसर पर गोपाल, सुमित, ध्रुव, सागर, अरुण, करन, सूरज, डब्बू आदि थे।

विवेक वार्ष्णेय

ए. टी. न्यूज अलीगढ़

9219609067, 8868922210

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News