अन्य ख़बरे

JIO का बम्पर ऑफर : Jio अपने इन प्लान पर दे रहा तगड़ा कैशबैक और भारी ऑफर, तुरंत चेक करे

Paliwalwani
JIO का बम्पर ऑफर : Jio अपने इन प्लान पर दे रहा तगड़ा कैशबैक और भारी ऑफर, तुरंत चेक करे
JIO का बम्पर ऑफर : Jio अपने इन प्लान पर दे रहा तगड़ा कैशबैक और भारी ऑफर, तुरंत चेक करे

बढती महंगाई के साथ अब टेलिकॉम कंपनिया भी अपने प्रीपेड प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर रहे हे. खबरों के मुताबित प्रीपेड स्कीम मे कही कही जगह १० से २०% महंगे कर दिए हे. अब नाराज यूजर्स को खुश करने के लिए सभी कंपनियां तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हे, अब जिओ भी अपने कस्टमर के लिए कैशबैक का धासु ऑफर लेके आये है।

Reliance Jio ने भी अपने कस्टमर्स को अपने साथ जोड़े रखने के लिए JioMart का 20 फीसदी का Cashback जारी किया है। जिओ ने घोषणा की हे की वह अपने तीन प्रीपेड प्लान पर 20% तक का कैशबैक दे रहा है. यह एक सही में किफायती ऑफर हे. जिसे लेके आप भी 100 रुपये के आसपास तक का फायदा ले सकते हे.

अपने ऑफर में शामिल पैक यानी 719 रुपए, 666 रुपए और 299 रुपए वाले रिचार्ज शामिल हैं। इसके बारे मे जिओ ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है. कंपनी के अनुसार 719 रुपए, 666 रुपए और 299 रुपए प्रीपेड प्लान पर अधिकतम कैशबैक १०० से २०० रुपए तक कैशबैक ऑफर किया जा रहा है, इस ऑफर का नाम जिओमार्ट रखा गया हे.

आपको जो कैशबैक मिलेगा उसका इस्तेमाल आप दूसरे रिचार्ज मे या जिओमार्ट पर शॉपिंग करने लिए भी कर सकते हे. Jio का पहला प्लान यानि की  719 रुपए वाला, इस के तहत आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस के अलावा रिचार्ज की वैलिडिटी आपको ८४ दिन की मिलेगी।

जिओ का एक और प्लान यानि की २८७९ का प्लान, इस प्लान के तहत पुरे साल भर के लिए २ GB डाटा मिलता रहेगा. Jio के एक और प्लान के तहत आपको 666 रुपए वाला प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ १.५ GB रोजाना मिलेगा जिसकी अवधि 84 दिन की है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News