अन्य ख़बरे

डीप नेक ब्लाउज सिलवा रही हैं तो इस खूबसूरत डिजाइन को ट्राई करें

Paliwalwani
डीप नेक ब्लाउज सिलवा रही हैं तो इस खूबसूरत डिजाइन को ट्राई करें
डीप नेक ब्लाउज सिलवा रही हैं तो इस खूबसूरत डिजाइन को ट्राई करें

आजकल बाजार में कई तरह के डिजाइन के ब्लाउज उपलब्ध हैं। क्या आप साड़ी पहनती हैं ऐसे में आप एक नए ब्लाउज़ डिज़ाइन की तलाश कर रही होंगी? डीप नेक ब्लाउज का फैशन कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं हो सकता।

साड़ियों के साथ-साथ ब्लाउज़ डिज़ाइन का भी क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। अगर ब्लाउज का डिजाइन खूबसूरत और यूनिक है तो सादी साड़ी को भी डिजाइनर की जरूरत होती है। अगर आप अपनी साड़ी या लहंगे के लिए ब्लाउज सिलवाना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी सिलवा सकती हैं।

Lace Work Blouse design

यह डीप नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन लेटेस्ट में से एक है। इसे ब्लाउज के बीच में टक किया जाता है जो ब्लाउज की खूबसूरती को दोगुना कर देता है। इस डीप नेक ब्लाउज़ के साथ शॉर्ट स्लीव्स सूट करती हैं।

Related Articles

आप एक्सपेरिमेंट के लिए स्लीवलेस डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। अगर आप सिंपल ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो ब्लाउज पर लेस लगवा सकती हैं। गोल्डन लेस ज्यादातर रंगों पर सूट करता है।

Strappy V Meck blouse

कियारा आडवाणी का एथनिक फैशन कमाल का है। खासकर अगर आप गौर करें तो वह साड़ी और लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। कियारा ने इस तस्वीर में ब्लू वेलवेट लहंगा पहना हुआ है। स्ट्रैपी डीप नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन लहंगे के साथ अच्छा जंचता है।

मखमली फैशन चलन में है। आप इस डिजाइन के ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। ब्लाउज को खूबसूरत बनाने के लिए नीचे के बॉर्डर पर हैवी वर्क लगाएं। ब्लाउज के साथ ऐसे पहनें चोकर। डीप ब्लाउज के साथ लॉन्ग नेकलेस अच्छा नहीं लगता।

Deep Neck knot blouse design

अगर गिफ्ट नॉट आपको लुभाता है, तो यकीन मानिए आपको ब्लाउज पर भी यह डिजाइन पसंद आएगा। गाँठ का डिज़ाइन आपके ब्लाउज़ को सामान्य से अलग दिखाएगा। आप आगे और पीछे दोनों तरफ गांठ लगा सकते हैं। ब्लाउज के फ्रंट ही नहीं बैक के डिजाइन को भी देखना चाहिए।

इस डिजाइन के कई रंग और पैटर्न आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लाउज की कीमत करीब 500-100 रुपये होती है। आप चाहें तो इसे दर्जी से भी सिलवा सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपने ब्लाउज सिलवाया है तो एक्स्ट्रा फैब्रिक अंदर ही रख लें। अगर भविष्य में आपका वजन बढ़ भी जाता है तो भी आप अपनी मनपसंद ब्लाउज पहन सकती हैं।
  • ब्लाउज़ का डिज़ाइन आपके शरीर के प्रकार पर भी निर्भर करता है। अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं।
  • आपको अपने ब्रेस्ट के डायरेक्शन के हिसाब से भी ब्लाउज के डिजाइन को देखना चाहिए। अगर ब्रेस्ट साइज हैवी है, तो हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज का चुनाव न करें।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News