अन्य ख़बरे

सिद्धार्थ शुक्ला अगर मान लेते उस रात शहनाज़ की बात तो शायद आज ज़िंदा होते

Paliwalwani
सिद्धार्थ शुक्ला अगर मान लेते उस रात शहनाज़ की बात तो शायद आज ज़िंदा होते
सिद्धार्थ शुक्ला अगर मान लेते उस रात शहनाज़ की बात तो शायद आज ज़िंदा होते

आप सब जानते है कि कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से म्रत्यु हो गयी है,सिद्धार्थ का जाना सबको झकझोर गया है,सिद्धार्थ के परिवार वाले ही नही इस खबर को सुनकर उनके चाहने वाले भी बेहद दुखी है. सिद्धार्थ कुछ समय से अच्छा फील नही कर रहे थे Dr ने उन्हें ज्यादा एक्सरसाइज करने से रोका भी था और कहा था अपनी सेहत का ध्यान रखो,लापरवाही न करो, जिस रात ये घटना हुई है उस रात भी सिद्धार्थ को तकलीफ हो रही थी लेकिन उसे उन्होंने हल्के में लिया और शहनाज के पास जाकर उन्होंने उसे बताया,शहनाज ने कहा तुम मेरी गोद मे लेट जाओ और शहनाज की गोद में सिद्धार्थ लेट गए. कुछ समय बाद जब समस्या ज्यादा बढ़ी तो शहनाज से उन्होंने पानी और दवा मांगी, शहनाज सिद्धार्थ की हालत देखकर काफी परेशान हो गयी और उसने उसे तुरंत पानी और दवा लाकर दी,उसके बाद सिद्धार्थ ने कहा मुझे दर्द हो रहा है ये सुनकर शहनाज ने सिद्धार्थ की मालिश भी की.

ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

ये भी पढ़े : EPFO ने जारी की जरूरी सूचना: PF के पैसे पर आ सकता है बड़ा संकट, अगर नहीं मानी बात तो होगा बड़ा नुकसान !!

शहनाज को लगा था कि शायद सिद्धार्थ को तकलीफ ज्यादा है और उन्हें तुरंत Dr की जरूरत है, शहनाज ने सिद्धार्थ से कहा आओ डॉक्टर के पास चलते है पर सिद्धार्थ ने रात में Dr के पास जाने से मना कर दिया और शहनाज की गोद मे लेटे रहे. थोड़ी देर बाद शहनाज भी सिद्धार्थ के साथ ही सो गई और सुबह जब वो सोकर उठी तो सिद्धार्थ का सारा शरीर ठण्डा पड़ चुका था, तुरंत Dr को सूचना दी गयी. लेकिन DR ने आकर बताया कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया मे नही है, हालाकि इसके बाद घरवाले उसे लेकर अस्पताल भी गए लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने यही जवाब दिया और इस तरह सिद्धार्थ हम सबको छोडक़र इस दुनिया से चले गए.

ये खबर भी पढ़े : प्रेमी युगल आम के पेड़ से लटके मिले :  घटना से क्षेत्र में सनसनी

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News