अन्य ख़बरे

गोपाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बच्चों को नये कपडे़ वितरण किये

Paliwalwani
गोपाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बच्चों को नये कपडे़ वितरण किये
गोपाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बच्चों को नये कपडे़ वितरण किये

हाथरस । गोपाल वेलफेयर सोसाइटी ने जरुरतमंद बच्चों कि शिक्षा का बीडा़ उठाया बच्चों की पडा़ई से समबन्धिक समासयाओं का समाधान करेंगें, मदद करेंगें । गोपाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज दिनाँक 10/7/2021, दिन शनिवार को पुलिस चौकी चामड़ गेट स्थित प्राथमिक विद्यालय हाथरस में सोसायटी के संस्थापक पण्डित गोपाल शर्मा जी, समाज सेवी सचिव रेनू पचौरी द्वारा बच्चो को कपडे वितरण किये गये। कपडो़ को पाकर बच्चों के चहरे खिल उठे, और बच्चो में अलग ही उत्साह दिखा, वरिष्ट सामाजिक कार्याकर्ता पण्डित गोपाल शर्मा जी ने कहा इस कार्य से उन्हें बडा ही सुकून व खुशी मिलती है, सभी को सामाजिक कार्य मे भाग लेना चाहियें, और सोसायटी की सचिव रेनू पचौरी जी ने सभी से अपिल है कि सोसायटी का ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें। इस अवसर पर नीरू अग्रवाल, अनुभा शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News