अन्य ख़बरे
स्टेटस पर कांटेक्ट और सोशल मीडिया पर शेयर करे : रक्तदान की आहुति में भाग लिजिए
Paliwalwaniपचलाना : विशाल रक्तदान महाशिविर में आप दिनांक 29 जूलाई 2022 शुक्रवार को समय सुबह 10 बजे से जरूर भाग लिजिए. मानव संस्कार सेवा समिति के स्थापना दिवस के लपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसमें मशहुर वीडियो क्रिएअर (यूट्यूबर) राजू सेठ और गोपाल दा भी आ रहे हैं. कार्यक्रम शासकीय हॉस्पिटल के पीछे स्कूल परिसर, भाट पवलाना में आयोजित होगा. कार्यक्रम में नैतिक (सोनू) योगी भाटपचलाना, 7879578100, ज्ञानेंद्र सिंह, भाट पचलाना 81009557455, संजय परमार आचार्य, बालोदा लक्खा 9893527657, फुल दास बैरागी, सलवा 9009005161, गणेश प्रजापत खेड़ावदा 9575773834 आप सभी से सहयोग की अपेक्षा हैं.