अन्य ख़बरे
बंपर छूट : Samsung Note 20 सीरीज पर मिल रहा 30 हजार से भी ज्यादा का डिस्काउंट, चेक करे
Paliwalwaniइस फेस्टिवल सीजन में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपके पास बजट ज्यादा नहीं हैं तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है। इस सेल में सस्ते, महंगे स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर्स हैं जिनमें आपको ये स्मार्टफोन काफी सस्ते दामों में मिल जाएंगे। कोविड के दौरान वर्क-फ्रॉम-होम और ऑनलाइन क्लास की वजह से अब एक परिवार में ज्यादा स्मार्टफोन की जरुरत पड़ रही है। जिस वजह से स्मार्टफोन की डिमांड बहुत बढ़ गई है। ज्यादातर लोग स्मार्टफोन खरीदने के लिए फेस्टिवल सीजन और ऑनलाइन सेल का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए Amazon अपनी सेल में स्मार्टफोन खरीद पर बेहद आकर्षक ऑफर्स ला रहा है। इस सेल में तमाम बड़े छोटे स्मार्टफोन ब्रांड्स के लगभग हर रेंज के स्मार्टफोन डिस्काउंट पर मिलेंगे।
Amazon इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, इस सेल में 6.53 इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और Helio G25 SoC प्रोसेसर वाला Redmi 9A सिर्फ 6,799 रुपए में मिलेगा। जबकि Vivo अपना V21E 5G स्मार्टफोन सिर्फ 24,990 रुपए में उपलब्ध करा रहा है। Vivo V73 सिर्फ 20,990 रुपये, Vivo X60 को 34,990 रुपये में और Vivo Y20G 2021 को 13,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा इस सेल में एक्सचेंज ऑफर्स के तहत Vivo फोन पर 3,000 तक की छूट भी मिलेगी।
Samsung भी इस सेल में अपने महंगे Vivo पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है तो अगर आप Samsung के स्मार्टफोन के फैन हैं, तो है ना ये आपके लिए बड़ी खबर। सेल के लिए Samsung ने अपनी फ्लैगशिप डील का खुलासा कर दिया है। इस डील के हिसाब से कंपनी दे रही है Samsung Note 20 और Note 20 Ultra 5G पर धमाकेदार छूट।
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
Samsung की फ्लैगशिप डील:
Samsung Note 20 सिर्फ 55,600 रूपए में मिल रहा है। Samsung Note 20 के 8GB RAM+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट कीमत 85,999 रुपये है लेकिन Amazon सेल में इस पर बम्पर 30,399 रुपये की छूट दी जा रही है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 55,600 रुपये हो गई है। लेकिन Samsung की डील में इसके अलावा भी बहुत कुछ है। सेल में एक स्पेशल ऑफर और है जिसमें इस फोन को 44,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
Samsung Note 20 Ultra 5G पर लगभग 25 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। Amazon की इस सेल के लिए Samsung ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Note 20 Ultra 5G के कीमतों में भी भारी भरकम डिस्काउंट दिया है। सेल में इस फोन के 12GB RAM+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर लगभग 25000 रूपये की छूट मिल रही है। इसकी कीमत को 1,15,000 रुपये से घटाकर 90,400 रुपये कर दिया गया है।इसके अलावा सेल में और भी कई ऑफर्स हैं जिनमें अच्छे डिस्काउंट मिलेंगे। इन डिस्काउंट के बाद Samsung Note 20 Ultra 5G को 69,999 रूपए में भी खरीदा जा सकता है।