अन्य ख़बरे

कबाड़ी से खरीदी पुरानी ATM मशीन और बन गया लखपति

Paliwalwani
कबाड़ी से खरीदी पुरानी ATM मशीन और बन गया लखपति
कबाड़ी से खरीदी पुरानी ATM मशीन और बन गया लखपति

आपने लॉटरी जीतकर रातोंरात लखपति या करोड़पति बनने वाले कई शख्स के बारे में पढ़ा होगा. लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पलक झपकते ही एक लड़के को लखपति बना दिया.

दरअसल, एक शख्स ने कबाड़ी  से पुरानी एटीएम मशीन खरीदा और फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद शायद किसी ने की होगी. सोशल मीडिया पर इस शख्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पुराने एटीएम मशीन को तोड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है. चाबी नहीं होने के कारण कबाड़ी से मशीन खरीदने के बाद शख्स ने घर पर उसे खोलने का काम किया. जिस दौरान उसका साथी ने भी उसकी मदद की. 

22 हजार 360 रुपए खर्च कर मिले डेढ़ लाख रुपए

वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लड़के ने 300 डॉलर यानी तकरीन 22 हजार 360 रुपए खर्च कर इस मशीन को खरीदा था. खरीदते समय दुकानदार ने चाबी नहीं दी थी, लिहाजा लड़के को एटीएम मशीन को तोड़ना पड़ा. लेकिन हथौड़ी, ड्रिल और अन्य टूल्स के सहारे जब लड़के ने इस मशीन को खोला तो वह हैरान रह गया. इस मशीन में दो हजार डॉलर यानी करीब डेढ़ लाख रुपए कैश पड़े हुए थे जिसे देख लड़का खुशी से झूम उठा.

पैसा मिलने के बाद टिक टॉक पर शेयर किया वीडियो

लड़के ने इस वीडियो को टिक टॉक एप पर शेयर कर लोगों को खुद के साथ हुए अविश्वसनीय घटना के बारे में बताया. सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पैसा एटीएम से निकलने के बाद वीडियो बनाने वाला लड़का भी अपने साथियों से जा मिला. लड़के और उसके दोस्तों ने वीडियो शेयर करते हुए इस दिन को जीवन का सबसे अच्छा दिन कहा. हालांकि, यह घटना कहां की है इस बात का पता अभी नहीं चल सका है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News