अन्य ख़बरे

23 कबूतरों को बेरहमी से गर्दन काटकर मार डाला, युवती की रेप कर हत्या

Paliwalwani
23 कबूतरों को बेरहमी से गर्दन काटकर मार डाला, युवती की रेप कर हत्या
23 कबूतरों को बेरहमी से गर्दन काटकर मार डाला, युवती की रेप कर हत्या

कर्नाटक : 

कर्नाटक में 23 कबूतरों को बेरहमी से गर्दन काटकर मार डाला, पुरानी दुश्मनी का लिया बदला कर्नाटक के हुबली शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने पुरानी दुश्मनी के चलते 23 कबूतरों को मार डाला। घटना यवागल इलाके में स्थित एक घर में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कबूतरों की गर्दनें काट दी। सभी कबूतर राहुल डंडेली के थे। डेंडेली पिछले 6 महीने से कबूतरों को पाल रहा था। बदमाशों ने परिसर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने घोंसलों को भी नष्ट कर दिया था। पीड़ित ने हुबली उपनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और संदेह जताया कि यह कृत्य पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

सगाई के कुछ ही दिन बाद युवती की रेप कर हत्या

वहीं, कर्नाटक के यादगीर जिले से भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला के साथ उसकी सगाई के कुछ दिन बाद बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई। पीड़िता की पहचान मुदनाल टांडा निवासी 35 वर्षीय सविता राठौड़ के रूप में हुई है। पीड़िता की सगाई हो चुकी थी और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी। हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध सचिन को हिरासत में ले लिया है, लेकिन उनका मानना है कि यह गैंगरेप का मामला हो सकता है।

अनाथ थी युवती

घटना 9 सितंबर 2023 को हुई जब पीड़िता कांचागराहल्ली क्रॉस स्थित अपने खेत में गई थी। ग्रामीणों ने सविता को उसकी छाती और कान पर चाकू से वार के निशान के साथ पाया और उसे तुरंत कलबुर्गी के एक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कहा कि सोमवार को पीडि़ता ने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच से पता चला कि सविता अनाथ थी और वह अपने दिव्यांग भाई के साथ रह रही थी।  फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

(इनपुट- IANS)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News