नाथद्वारा

पालीवाल समाज की बिटिया सुश्री माधुरी जोशी ने माता-पिता को गौरवान्वित कर समाज का नाम रोशन किया

Narendra Paliwal-Nanalal Joshi
पालीवाल समाज की बिटिया सुश्री माधुरी जोशी ने माता-पिता को गौरवान्वित कर समाज का नाम रोशन किया
पालीवाल समाज की बिटिया सुश्री माधुरी जोशी ने माता-पिता को गौरवान्वित कर समाज का नाम रोशन किया

नाथद्वारा । राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE)  में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथुवास की प्रतिभाशाली बिटिया एवं राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कुल नाथद्वारा की छात्रा सुश्री माधुरी पिता राकेश जोशी ने कला संकाय कक्षा 12 वीं में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की। माधुरी जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेरी मेहनत का श्रेय मेरे-माता पिता और गुरूजनों को श्रेय दिया। मुझे हमेशा एक ही लक्ष्य दिया कि आगे बढ़ाना है तो पढ़ने में कोई कंजूसी मत रखना, हम खुब मेहनत करके बेटी तुझे आगे भी पढ़कर नाम रोशन करना और समाज का नाम गौरवान्वित करना है। माधुरी जोशी की माताजी श्रीमती माधुरी राकेश जोशी ने बताया कि मेरे पति पेशे से बस ड्रायवर और में गृहिणी होकर अपनी बिटिया को पढ़ा रही हुं। माधुरी हमेशा अनुशासन के साथ पढ़ाई करती है, समयबद्धता और माता-पिता और शिक्षकों के साथ बेहतर और पारदर्शी संपर्क रखती हैं। माधुरी जोशी की दिल्ली इच्छा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में जानकर देश और समाज की सेवा करना ही लक्ष्य हैं। माधुरी ने कहा कि प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई जरूरी है। बोर्ड परीक्षाओं में सफलता के लिए नियमित और समयबद्ध तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए। माधुरी जोशी की सफलता पर पालीवाल ब्राह्मण समाज और पालीवाल वाणी समूह एवं गोवर्धन राबाउमावि की प्रधानाचार्य गायत्री सनाढ्य ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। माधुरी राकेश जोशी के संबंध में अनिता बागोरा (नाथद्वारा) ने पालीवाल वाणी के लिए सिटी रिर्पोटर बनकर एक प्रतिभाशाली बालिका का परिचय समाजजननों को अवगत कराने पर पालीवाल वाणी समूह की ओर से अनिता बागोरा को कोटि...कोटि आभार एवं धन्यवाद...।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News