नाथद्वारा
पालीवाल समाज के श्री वीरेन्द्र पुरोहित पुन : राजसमंद जिला अध्यक्ष मनोनित
Nanalal Joshi-Narendra Paliwalनाथद्वारा । सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के दिग्गज भाजपा नेता श्री वीरेन्द्र पिता फतहलाल पुरोहित (वीरू दादा) को पुन : राजसमंद जिलाघ्यक्ष मनोनित किया। भाजपा आलाकामन ने श्री वीरेन्द्र पुरोहित को राजसमंद जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा करते ही पालीवाल समाज सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर छा गई। श्री वीरेन्द्र पुरोहित के नाम की पुन : घोषणा होते ही भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी को एक बार फिर करारा झटका लगा। श्री वीरेन्द्र पुरोहित ने सभी गुटों को साधने और पार्टी की मजबूती के चलते ही पुन : जिलाध्यक्ष के के पद पर नवाजा। श्री वीरेन्द्र पुरोहित का आरएसएस से गहरा रिश्ता तथा पूर्व मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया के काफी नजदीक बताएं जाते है।
श्री वीरेन्द्र पालीवाल को सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी समूह, मामादेव जिर्णोद्ववार भक्त मंड़ल बिजनोल, श्रीजी प्रेस क्लब, पुर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, जगदीश दवे, भानु पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, राकेश पालीवाल, नरेश पालीवाल, हेमंत पालीवाल, शरद बागोरा, भरत बागोरा, दीपक पालीवाल, राजेश पालीवाल, गौरव बागोरा, अर्जून पंड़ित, नीरज शर्मा, अशोक काबरा, मनोज पालीवाल (भगवान खुर्द) मुंडोल, निरंजन पुरोहित सहित कई कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से-Nanalal Joshi-Narendra Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406