नाथद्वारा
दुखद खबर : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती बंसती देवी पालीवाल का असामयिक निधन
Nanalal Joshi-Narendra Paliwal
कुंठवा : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी कुंठवा की समाजसेविका श्रीमती बसंती देवी धर्मपत्नी श्री तोलाराम जी पुरोहित का दिनांक 25 अप्रैल 2021 को दुखद निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार कुंठवा जिला राजसमंद, राजस्थान स्थित मुक्तिधाम पर हुआ. आप सर्वश्री ओमप्रकाश पुरोहित, राधाकृश्ण पुरोहित, गोपालकृष्ण पुरोहित, प्रमोद पुरोहित रमेश पुरोहित की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी श्री नरेन्द्र पालीवाल-नाथद्वारा ने पालीवाल वाणी को दी.
● मोबाईल संवाद : 723994972, 941417272
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Nanalal Joshi, Narendra Paliwal...✍️