नाथद्वारा
Paliwal News : अखिल भारतीय बड़ा पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
paliwalwaniनाथद्वारा. अखिल भारतीय बड़ा पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित प्रथम वरिष्ठ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को नगर के श्रीमाली समाज भवन में आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता बड़ा पालीवाल समाज के अध्यक्ष श्री मगनलाल जोशी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री धर्म नारायण जोशी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी श्री सुधाकर शास्त्री मंचासीन थे.
समारोह में कक्षा दसवीं, बारहवीं, स्नातकोत्तर सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र ,स्मृति चिन्ह एवं प्रभु श्रीनाथजी का महाप्रसाद देकर सम्मान किया गया. वहीं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों का भी अभिनंदन किया गया. समारोह में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रमोद पालीवाल, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पुरोहित, ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष श्री प्रेम शंकर जोशी, नगर पालिका पार्षद श्री विनोद उपाध्याय अतिथि के रूप में मचासीन थे.
कार्यक्रम का कुशल संचालन राष्ट्रीय कवि गिरीश पालीवाल (विद्रोही) ने किया. जबकि आभार की रस्म पार्षद श्री दिनेश एम जोशी ने व्यक्त की. इस अवसर पर नाथद्वारा, छोटा भानुजा, मचींद, कोशीवाडा, चिकलवास, देवथड़ी, डिप्टी ,कांकरोली, धोईदा, जेवाना, इंदौर, उदयपुर, गुडली, ब्राह्मणों का खेरवाड़ा, गोदाना, घोड़च, मंदसौर, महिदपुर, जयपुर, रतलाम, उज्जैन, मुंबई आदि शहरों से सैंकड़ां समाजजन मौजूद थे.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल...✍️