नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती जसोदा देवी पानेरी का निधन
Paliwalwaniनाथद्वारा. पालीवाल समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती जसोदा देवी पति श्री भगवानदासजी पानेरी (पालीवाल) का आज दिनांक 3 मार्च 2023 शुक्रवार को निधन होगया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 3 मार्च 2023 शुक्रवार को दोपहर 1:00 निजनिवास गोविंद नगर, एफ रोड, तेलियों का तालाब, नाथद्वारा से इमली बाजार मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री मोहन कृष्णजी पानेरी की माताजी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को पालीवाल वाणी प्रतिनिधि नानालाल जोशी ने दी.