नाथद्वारा

श्री भरत कुमार पालीवाल अध्यक्ष, श्री कमल मानव शिक्षा मंत्री बने

मुकेश पालीवाल
 श्री भरत कुमार पालीवाल अध्यक्ष, श्री कमल मानव शिक्षा मंत्री बने
श्री भरत कुमार पालीवाल अध्यक्ष, श्री कमल मानव शिक्षा मंत्री बने

नाथद्वारा (राज.)। 24 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज (प्रगतिशील) नाथद्वारा की कार्यकारणी का गठन किया गया है। जो इस प्रकार से है सर्वश्री अध्यक्ष भरतकुमार पालीवाल (अधिवक्ता) नाथद्वारा, उपाध्यक्ष रामचंद्र पालीवाल नाथद्वारा-श्री बालकृष्ण शर्मा, मंत्री ओमप्रकाश जोशी, सह सचिव सुरेशचंद्र पालीवाल, कोषाध्यक्ष हरीश पालीवाल स्व श्री नंदकिशोर पालीवाल, संगठन मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण पालीवाल स्व.श्री भंवरलाल पालीवाल, संस्कृति और शिक्षामंत्री कमल मानव (खमनोर), संस्कार मंत्री लीलाधर जोशी (झालों की मंदार, विधि मंत्री श्रीरमेशचंद्र शर्मा-श्री भूपेंद्र पालीवाल सहित अन्य सदस्यों का भी चयन किया गया है जिसमें सर्वश्री हीरालाल पालीवाल, रोशलाल पालीवाल, नारायणालाल पालीवाल, हेमंत पालीवाल, शांतिलाल जी, हेमंत जोशी (ओडन), किशनलाल जोशी, नीरज शर्मा, जगदीश पालीवाल, प्रेमजी जोशी, प्रमोद पालीवाल संरक्षक श्री शंकरलाल जोशी, परामर्शदाता सर्वश्री रामचंद्र पालीवाल (मुनीम साहेब), प्रदीप पालीवाल (अधिवक्ता), लक्ष्मीनारायन पालीवाल (प्रवक्ता) महेश कुमार पालीवाल, हेमंत पलीवाल प्रचार प्रसार मंत्री, महेश पालीवाल खेल मंत्री, मुकेश पालीवाल (खमनोर) आदि का समाज उत्थान एवं प्रतिभाशाली बच्चों के विकास पर चिंतन, मनन ओर निरंतर प्रगति के संबंध में कमेटी काम करेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News