मुम्बई

प्रवासी राजस्थानियों की गंभीर समस्या का राज्य सरकार हल निकाले : प्रकाश प्रजापति

Paliwalwani
प्रवासी राजस्थानियों की गंभीर समस्या का राज्य सरकार हल निकाले : प्रकाश प्रजापति
प्रवासी राजस्थानियों की गंभीर समस्या का राज्य सरकार हल निकाले : प्रकाश प्रजापति

मुंबई। महाराष्ट्र, मुंबई, गुजरात, मध्यप्रदेश एवं भारत में कही भी फँसे हुए लाखो राजस्थानी भाई जो अपने परिवार के लिए दो वक़्त की रोटी कमाने राजस्थान से बाहर गए, लेकिन अब नोवल कोरोना वायरस की महामारी के चलते उनके पास रोजी रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया वही काम नहीं है कैसे पेट भरे और सबसे बड़ा कारण भाई बंधु कोई दस के साथ तो कोई परिवास के साथ जैसे 10 भाई 10 के रूम में 7 से 10 आदमी फंसे हुए है वो कैसे 21 दिन निकालेगे...!

हम सरकार के फ़ैसले का स्वागत करते है...परंतु पूर्ण जाँच के बाद उनको अपने घर जाने को मिलना चाहिए, सारी सुविधाएं सरकार तत्काल उपलब्ध करवाएं राज्य सरकारें !! राज्य सरकारों से निवेदन है उन्हें स्वास्थ्य जाँच के बाद अपने घर जाने की इजाज़त मिलनी चाहिए। जो परिवार किसी भी प्रदेश में फंसा हुआ है, उनकी चिंता राज्य सरकार को करना चाहिए...उनके खाने पीने ओर रहने के लिए सूचारू रूप से व्यवस्था कर उनके इस संकट की घड़ी में सहयोग कर राहत पहुंचाएं...।  बिना काम के वो लोग उधर 21 दिन रुकेंगे तो उनका खुद का एवं पीछे परिवार का क्या हाल होगा साथ ही सेंकडो मकान मालिक उन्हें कोरोना का भय दिखाकर अपना मकान खाली करवा रहे है मेरा राजस्थान सरकार से हाथ जोड़कर कर निवेदन है की उन सभी राज्यो की सरकारों से बातचीत करके उनको अपने घर जाने की इजाज़त दिलाए, वैसे अनेक राज्यो के लोग अपने घरों के लिए पैदल निकल चुके है सरकार इसकी गंभीरता को लेते हुए बड़ा कदम उठाएं और इन भाईयों के पास उनकी राशन सामग्री तक खत्म हो गईं है ओर कमाई नहीं है तो पैसा नहीं है और उधार कोई देता नहीं क्योंकि जान पहचान नहीं है ओर कहीं भुखमरी से मरने की घटनाएं हमारे सामने नही आये उसके पहले केंद्र सरकार से तालमेल बिठाते हुए इस बड़ी गंभीर समस्या का कोई ना कोई हल जरूर निकाले राजस्थान सरकार। केन्द्र सरकार से बात चीत करके एवं राजस्थानी सांसद अपने भाई बंधुओं के लिए पहल करें।  राजस्थान सरकार और महाराष्ट्र सरकार और अन्य राज्य सरकारें भी प्रवासी राजस्थानियों भाइयों को राहत दिलाए ओर जांच के बाद अपनी जन्मभूमि जाने की इजाज़त तथा जो परिवार किराए के मकान ओर दुकान संचालित करते हुए, उनके किराएं माफ कर उनको सहयोग प्रदान करें, अगर आज कोरोना वायरस की दशहत इतनी फैल रही है सरकार चाहकर भी काबु नहीं कर पा रही हैं, ऐसे में अगर यह परिवार अपने-अपने गांव की ओर रवाना होते है तो सरकार को कोरोना वायरस फैलते हुए देर नहीं लगेगी। मेरा सरकार से अनुरोध है कि प्रवासी राजस्थानियों को राहत पैकेज प्रदान करते हुए उनकी देखरेख के लिए राज्य सरकार अपने जिले में निवास कर रहे प्रवासी भाईयों की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहे...साथ ही सभी प्रवासी भाईयों से भी निवेदन है कि राज्य सरकार के आला अधिकारियों को भी कुछ समय दिजिए...ताकि आपके पास आकर आपकी हर संभव मदद कर सके। 

!! धन्यवाद !! (प्रकाश प्रजापति की कलम से) पत्रकार बामन टुकड़ा/मुंबई

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !! 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News