मुम्बई
मुंबई पालीवाल समाज ने उठाई आवाज : श्रीमती लीलादेवी पालीवाल आत्महत्या कांड मामले में प्रशासन से जांच कराने की मांग
Sunil paliwal-Anil bagoraमुंबई । गत दिनों राजसमंद जिले के केलवा गांव में 24 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज की बहन-बेटी द्वारा आत्महत्या जैसे कृत्य की चारों और कठोर निंदा हो रही है। इसी कड़ी में मुंबई पालीवाल समाज को इस घटना से बहुत बड़ा आघात पहुंचा है । 24 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज मुंबई द्वारा इस कृत्य की निंदा करते हुए समस्त कार्यकारिणी ने मांग की है कि इस प्रकरण की बारीकी से जांच की जाए कि आखिर श्रीमती लीलादेवी ने अगर आत्महत्या की है तो क्यों की है। यह कांड एक शंका को जन्म दे रहा हैं। मुंबई पालीवाल समाज की कार्यकारिणी इस घटना की पुन : कड़ी निंदा करते हुए समाज एवं प्रशासन से यह मांग करते हैं कि इस कृत्य में पाए जाने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी निष्पक्ष उचित कार्रवाई कर कठोर सजा दी जाए। यह मांग मुंबई कार्यकारिणी द्वारा गहन मंत्रणा के बाद की जा रही है। समाज की बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी बेटी के साथ इस प्रकार की घटना देखने को नहीं मिले। समाज के जवाबदार गण संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई निष्पक्ष रुप से करें। उक्त घटना की निंदा समस्त कार्यकारिणी 24 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज मुंबई एवं समस्त सदस्यगण करते है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406