मुम्बई
जीवन ज्योति आशल्य चेरिटेबल ट्रस्ट अनाथ आश्रम में ललिता खेरोदिया ने मनाया जन्मोत्सव
paliwalwani.comमुंबई नेरुल. जन्मदिन तो सब लोग मनाते ही है. लेकिन कुछ विरले लोग अपने अंदाज में अपनी खुशी दुसरों के साथ इंजॉय करते है. वो वास्तव में मिलने वाली तमाम खुशियों में एक दुसरे के लिए यादगार पलों में कैद हो जाती हैं. आज सामाजिक कार्यकर्ता ने अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया. अनाथ व बेसहारा लोगो को शामिल करते हुए अपनी खुशी को इन लोगो के साथ मनाकर समाज के लिए हमेशा एक अच्छा उदाहरण पेश किया. इसी कड़ी में आज उपसंघ नेरुल महिला मंडल की अध्यक्षा वरिष्ठ समाजसेविका दिन दुखियों की सहायक ललिता राजेश खेरोदिया मावली नेरुल मुंबई ने अपना जन्मोत्सव सेक्टर 16 नेरुल स्थित जीवन ज्योति आशल्य चेरिटेबल ट्रस्ट अनाथ आश्रम में सह परिवार दोस्तो के साथ जाकर कंबल वितरण के साथ ही अनाथ बच्चो के बीच केक काटा ओर महाभोजन प्रसादी ग्रहण करते हुए जीवन उपयोगी वस्तुयें भेंट की. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व में भी ललीता खेरोदिया द्वारा जरूरतमंदो को छतरी, वस्त्र, खाद्य सामग्री समय-समय पर जरूरी साम्रगी वितरण में भी अग्रणी भूमिका का निर्वाह करती रहती हैं. आज अनाथ आश्रम में अध्यक्षा ललीता राजेश खेरोदिया, मंत्री मीना भावेश सोनी, पिंकी सिंयाल, जिनल कटारिया, सुंदरलाल सिंयाल, अर्पित खेरोदिया, लविश रिद्धि सोनी सहित कई लोग मौजूद थे. ललिता खेरोदिया के जन्म दिवस पर बधाई देने वालो का दिन-भर ताता लगा रहा वही सोशल मीडिया, व्हाट्स एप्प, फेसबुक कॉल मेसेज द्वारा मुंबई के गणमान्य लोगों बुद्धिजीवियों सहित समाजजनों ने हार्दिक बधाई दी. प्रवासी नेता मुंबई कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष समाजसेवी श्री प्रकाश पी पामेचा ने ललिता खेरोदिया को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से ललिता जी काम कर रही उसकी प्रेरणा अन्य लोगो को लेनी चाहिए. आज खेरोदिया को बेबिबेन डागलिया, कंचन एस सिंघवी, कंचन एल सिंघवी, विजयलक्ष्मी चंडालिया, अंजना तातेड़, कैलाश वागरेचा, कविता पामेचा, विभा कर्णावट, मीना सोनी, शंकुतला कच्छारा, रीना कोठारी, सीमा सिंयाल सहित सभी ने अपनी शुभकामना प्रेषित की. उक्त जानकारी श्री प्रकाश पी पामेचा ने पालीवाल को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️