मुम्बई
मेवाड़ नागदा राजपुरोहित ब्राह्मण समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल जोशी का आकस्मिक निधन
sunil paliwal-Anil paliwalमुंबई :
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे माननीय मेवाड़ नागदा राजपुरोहित ब्राह्मण समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं केएनजे डेवलपर्स के चेयरमेन श्रीमान कन्हैयालाल ब्रह्मलीन श्री नाथुलालजी जोशी (ग्राम. रिछेड़) हाल मुकाम ठाकुर विलेज कांदिवली (ईस्ट) मुंबई का आकस्मिक दुखद निधन से ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों में गहरा शोक छा गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज 7 जनवरी 2023 शनिवार को दोपहर 2ः00 बजे ठाकुर विलेज, ओबेरॉय गार्डन, फ्लैट नंबर सी 2504 कांदिवली (ईस्ट) मुंबई से रवाना होकर दौलत नगर अंबाबाड़ी बोरीवली (ईस्ट) हिंदू मुक्तिधाम प्रस्थान करेंगी.
श्री कन्हैयालाल जोशी के निधन से समाज एवं परिवार में जो क्षति हुई हैं, उसका वर्णन करने के लिए शब्द नही हैं. भगवान श्री रूपनारायण जी महाराज एवं आमज माता से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवार को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.