मुम्बई
शोक संदेश : पालीवाल समाज मुंबई की समाजसेविका श्रीमती गीता शर्मा का निधन, दाह संस्कार कल होगा
Nandkishore Purohit-Babulal Bagora
मुंबई । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मुंबई के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री श्रीकृष्ण नानालाल जी शर्मा (ग्राम. जावड़) की धर्मपत्नी श्रीमती गीता शर्मा का आज दिनांक 6 अप्रैल 2021 मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। जिनका दाह संस्कार कल दिनांक 7 अप्रैल 2021 बुधवार को मुंबई मुक्तिधाम में संपन्न होगा। आप सर्वश्री राजेंद्र शर्मा, प्रकाश शर्मा की पूजनीय माताजी थी। उल्लेखनीय है कि विगत माह दिनांक 11 फरवरी 2021 गुरूवार को श्रीकृष्ण जी शर्मा का निधन हुआ था, आज उनकी धर्मपत्नी भी कोरोना संक्रमित होने के कारण हमारे बीच नहीं रहीं...श्रीमती गीता शर्मा का पीहर पक्ष कांकरोली जिला राजसमंद, राजस्थान है। उक्त जानकारी श्री संतोष पालीवाल (भोपाल) ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Bagora...✍️